Q. संसद में विपक्षी दल द्वारा उठाए गए प्रश्न बताइए।
Answers
Answered by
0
Answer:
25 अक्तूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक पहले आम चुनावों के पश्चात 17 अप्रैल 1952 को सर्वप्रथम लोक सभा का गठन हुआ था।
Explanation:
आज की तिथि तक लोक सभा के लिए पंद्रह आम चुनाव आयोजित हुए हैं। पहला आम चुनाव 25 अक्तूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक, दूसरा 24 फरवरी से 14 मार्च 1957 तक और तीसरा 19 से 25 फरवरी 1962 तथा चौथा 17 से 21 फरवरी 1967, पांचवां 1 से 10 मार्च 1971, छठा 16 से 20 मार्च 1977, सातवां 3 से 6 जनवरी 1980, आठवां 24 से 28 दिसम्बर 1984, नौवां 22 से 26 नवम्बर 1989, दसवां 20 मई से 15 जून 1991, ग्यारहवां 27 अप्रैल से 30 मई 1996, बारहवां 16 फरवरी से 23 फरवरी 1998, तेरहवां 5 सितम्बर से 6 अक्तूबर 1999, चौदहवां 20 अप्रैल से 10 मई 2004, पंद्रहवाँ 16 अप्रैल से 13 मई 2009 के बीच और सोलहवाँ 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के बीच हुआ था।
Similar questions