Hindi, asked by saifijaved12345, 9 months ago

Q3- निम्नलिखि काव्य पंक्तियों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
हमारे हरि हारिल की लकरी, मन क्रम वचन नंदनंदन उर यह दृढ़ कर पकरी ।सुनत जोग लागत है ऐसो ज्यों करुई ककरी ।सु
तो व्याधि ऐसी ले आए देखी सुनी ना करी ।ये तो सूर तिनहिं ले सौंपो जिनके मन चकरी।
क-हारिल की लकरी किसे कहा गया है और क्यों?​

Answers

Answered by nandini8453
9

Answer:

हारिल की लकड़ी' श्रीकृष्ण को कहा गया है क्योंकि जिस प्रकार हारिल पक्षी सदैव अपने पंजे में कोई लकड़ी या तिनका पकड़े रहता है, उसी प्रकार गोपियों ने भी श्रीकृष्ण को अपने ह्रदय में दृढ़तापूर्वक धारण किया हुआ है और उन्हें छोंड़ने को तैयार नहीं।

Similar questions