Q4. सुलेख:
बतख मत पकड़
Answers
Answer:
please mark me brainliest
Explanation:
आंगन में है मेरे एक छोटा सा तालाब
जिसमें तैरते है बतख पक पक पक
छोटे छोटे पैरों पर आंगन में चलते
पक पक पक अपने दोस्तों को बुलाते
देखो बतख कितनी प्यारी हैं
सूरत इसकी सबसे न्यारी हैं
आँखो मे इतना भोलापन हैं
अदाओ मे शरारतीपना हैं
जल मे ये रहती हैं
ख़ुशी मे ये झूमती हैं
थोड़ा थोड़ा वो उडती हैं
चोच उसकी सुन्दर दिखती हैं
पौधों व जीवों को खाती हैं
जल मे विचरण करती जाती हैं
शात वो नजर आती हैं
बच्चो का मन मोह ले जाती हैं
देखो बतख बहुत ही भाती है
जल में उछलती कूंद्ती जाती है
ये बहुत ही प्यारी है
सूरत इसकी सबसे न्यारी है
पानी पर बतख
सुन्दर
तैर रहे हैं
पार नही होना हैं
अपने कुटुम्ब के साथ घूमना-फिरना हैं
रोजी-रोटी जुटाना हैं
और दरिया का मन बहकाना हैं
मेल फिमेल को रिझा रही हैं
और नर मादा पर प्यार बरसा रहा हैं
पानी पर बतख सुन्दर तैर रहे है
झील लहरो की रस्सी से
आसमान झूल रही हैं
पानी तरलता के रियाज़ मे हैं !
duck Kavita in hindi
उधर, उधर
जल का लहर
लहर पर बतख
आ जा आ
अब इधर आ
आई आई बतख आई
बतख आई आई
बतख तट पर आई
अब आ गई, आ गई
बतख तट पर आ गई
न न न , मत पकड़
बहन, बतख मत पकड़