Q7). 1975 में रिलीज हुई एक फ़िल्म का एक गाना बहुत मशहूर हुआ जो गीता के श्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन । ... से आरम्भ हुआ व जिसके मुख्य बोल जैसे कर्म करेगा वैसे फल देगा भगवान है। हम किस फ़िल्म की बात कर रहे है ?
Answers
Answered by
0
➲ 1975 में रिलीज हुई हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है...
‘संन्यासी’
व्याख्या:
⏩ ‘संन्यासी’ सन् 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का एक गाना बहुत मशहूर हुआ था, जो गीता के श्लोक ‘कर्मण्यवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचना’ से आरंभ होता है। गाने के प्रमुख बोल थे, ‘जैसा कर्म करेगा इंसान वैसा फल देगा भगवान, यह है गीता का ज्ञान’।
यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी, जिसके मुख्य कलाकार मनोज कुमार और हेमा मालिनी थे। इस फिल्म के निर्देशक सोहनलाल कंवर थे। इस फिल्म में शंकर जयकिशन ने संगीत दिया था। मुख्य गायक गायिका में मुकेश एवं लता मंगेशकर थे। यह गाना भी लता मंगेशकर और मुकेश ने गाया था। फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में प्रेमनाथ, प्रेमचोपड़ा, अरुणा ईरानी, प्राण आदि के नाम प्रमुख हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions