Hindi, asked by kuldeep9870744543557, 1 year ago

qotation on global warming in hindi

Answers

Answered by Xhaikh
0

ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व में एक मुख्य वायुमण्लीय मुद्दा है। सूरज की रोशनी को लगातार ग्रहण करते हुए हमारी पृथ्वी दिनों-दिन गर्म होती जा रही है जिससे वातावरण में कॉर्बनडाई ऑक्साइड का स्तर बढ़ रहा है। इसके लगातार बढ़ते दुष्प्रभावों से इंसानों के लिये बड़ी समस्याएं हो रही है। जिसके लिये बड़े स्तर पर सामाजिक जागरुकता की जरुरत है। इस समस्या से निपटने के लिये लोगों को इसका अर्थ, कारण और प्रभाव पता होना चाहिये जिससे जल्द से जल्द इसके समाधान तक पहुँचा जा सके। इससे मुकाबला करने के लिये हम सभी को एक साथ आगे आना चाहिये और धरती पर जीवन को बचाने के लिये इसका समाधान करना चाहिए। ग्लोबल वार्मिंग पर नारे poster के साथ लोगों के दिमाग को बदल सकता है।

ग्लोबल वार्मिंग को करना है दूर, तो कुदरत की चिंता करना जरुर।

 कुदरत से नाता जोड़ेंगे, ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को तोड़ेंगे।

ग्लोबल वार्मिंग पर आपको कोई भी नहीं कुछ कहेंगा… सिवाय आपके आने वाली पीढ़ी के।

Similar questions