Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 आपने इस कहानी में महीनों के नाम पढ़े, जैसे-क्वार, आषाढ़, माघ। इन महीनों में मौसम कैसा रहता है, लिखिए।

Class 7 - Hindi - दादी माँ Page 10"

Answers

Answered by nikitasingh79
165
आषाढ़ में गर्मी का मौसम होता है । उस समय गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है। यह बरसात के आगमन की शुरुआत होती है । इस महीने में मौसम का मिलाजुला असर होता है।


माघ के महीने में बहुत सर्दी पड़ती है। छोटे बड़े सभी को आग के पास बैठना अच्छा लगता है । खाने में गुड़ -मूंगफली तथा तिल के लड्डू अच्छे लगते हैं।


क्वार के दिन बरसात के बाद के दिन होते हैं। बरसात में जलाशयों में पानी भर जाता है। बरसात के बाद की धूप तेज निकलती है जिससे वातावरण में एक अलग सी गंध भर जाती है। बच्चों को बरसाती पानी में कूदना अच्छा लगता है ।‌उस पानी में नहाना बच्चों का प्रिय खेल है । झाग भरे तालाबों से उठने वाली गंध बच्चों को अपनी ओर खींचती है।

_________________________________________________________________________
Hope this will help you....
Answered by agrawallaxmi023
50

Explanation:

kwara के दिन बरसात के बाद के दिन होते हैं बरसात के बाद की धूप तेज निकलती है जिससे वातावरण में एक अलग सीकर में पड़ जाती हैl

aashaad बरसात के आगमन की शुरुआत होती है इस महीने में मौसम का मिलाजुला असर होता हैl

maagh के महीने में बहुत सर्दी पड़ती हैl खाने में गुड़ ,मूंगफली तथा तिल के लड्डू अच्छे लगते हैl

hope this will help you

Similar questions