"Question 3 दादी माँ के स्वभाव का कौन सा पक्ष आपको सबसे अच्छा लगता है और क्यों?
Class 7 - Hindi - दादी माँ Page 10"
Answers
Answered by
143
दादी मां के स्वभाव में हमें दूसरों के सुख दर्द में काम आने वाला पक्ष अच्छा लगता है। दादी मां घर या बाहर हर एक के दुख में मजबूत दीवार की तरफ खड़े होकर सब की सहायता करती है। रामी की चाची ने दादी मां से लिया पिछला रुपया वापस नहीं किया और बेटी की शादी के लिए और उधार मांगने आ गई तो दादी ने भले ही उसे ऊपरी मन से डांट कर भगा दिया पर बाद में उसके घर जाकर स्वयं उसकी सहायता भी कर दी और उसका पिछला रुपया भी माफ कर दिया। पिताजी की मुसीबत के समय में दादी मां ने अपने कंगन उनको दे दिए। उनके अनुसार कीमती चीजें मुसीबत में काम आने के लिए ही होती हैं। उनका यही स्वभाव हमें दूसरों के दुख में काम आने की प्रेरणा देता है।
________________________________________________________________________
Hope this will help you.....
________________________________________________________________________
Hope this will help you.....
Answered by
154
Answer:
दादी माँ का स्वभाव दयालु है। उनके स्वभाव का यही पक्ष सबसे अच्छा लगता है। दादी माँ अपने घर के सदस्य से लेकर गरीबों तक की मदद करने से पीछे नहीं हटती हैं।
जैसे – (i) रामी चाची के उधार न चुकाने पर भी दादी माँ उनकी बेटी की शादी में आर्थिक सहायता करती हैं।
(ii) घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दादी माँ ने दादा जी द्वारा पहनाया गया कंगन अपने बच्चों को दे दिया।
Similar questions