Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 भूखे-प्यासे' में द्वंद्व समास है। इन दोनों शब्दों के बीच लगे चिह्न को सामासिक चिह्न (-) कहते हैं। इस चिह्न से 'और' का संकेत मिलता है, जैसे- भूखे-प्यासे = भूखे और प्यासे। • इस प्रकार के दस अन्य उदाहरण खोजकर लिखिए।

Class 7 - Hindi - हम पंछी उन्मुक्त गगन क�... Page 3"

Answers

Answered by nikitasingh79
103
समास:

आपस में संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक शब्द जब कोई नया शब्द बनाते हैं तो उस मेल को समास कहते हैं।

इसमें विभक्ती प्रत्यय का लोप हो जाता है।


द्वंद समास:


जिस समस्त पद के दोनों पद प्रधान हो तथा विग्रह करने पर दोनों पदों के बीच ‘और ‘ , ‘अथवा’ , ‘तथा’ , ‘या ‘ आदि योजक शब्द लगे उसे द्वंद समास कहते हैं।


१. सुख - दुख  - सुख और दुख

२. हानि -लाभ  - हानि और लाभ

३. रुपया -पैसा  - रुपया और पैसा

४. माता - पिता   - माता और पिता

५. पाप - पुण्य     पाप और पुण्य

६. दाल- रोटी   - दाल और रोटी

७. गंगा - यमुना  - गंगा और यमुना

८. वेद - पुराण   - वेद और पुराण

९. राधा - कृष्ण - राधा और कृष्ण

१०. नाक -  नक्शा - नाक और नक्शा

________________________________________________________________________
Hope this will help you....
Answered by manjuranis357
3

Answer:

Boond Ke Pyase mein kaun sa samas hai

Explanation:

answer d

Similar questions