Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 इस कहानी में आपने देखा कि वह चिड़िया अपने घर से दूर आकर भी फिर अपने घोंसले तक वापस पहुँच जाती है। मधुमक्खियों, चींटियों, ग्रह-नक्षत्रों तथा प्रकृति की अन्य विभिन्न चीज़ों में हमें एक अनुशासनबद्धता देखने को मिलती है। इस तरह के स्वाभाविक अनुशासन का रूप आपको कहाँ-कहाँ देखने को मिलता है? उदाहरण देकर बताइए।

Class 7 - Hindi - चिड़िया की बच्ची Page 73"

Answers

Answered by nikitasingh79
20
हमें प्रकृति के बनाए नियमों में अनुशासनबद्धता दिखाई देती है। सृष्टि के नियम के अनुसार बच्चे का पालन मां करती है वह चाहे इंसान में हो या फिर जानवरों में सब में यह अनुशासन देखने को मिलता है। सूरज का नियम है वह पूर्व से निकलता है और पश्चिम में छिप जाता है। नदियों के बहने में एक अनुशासन है। वे भी अपने शासन को नहीं तोड़ता। यदि  वे नियम तोड़ती है तो उसका कारण उनके साथ मनुष्य द्वारा दी गई छेड़छाड़ होती है।अनुशासनबद्धता परिवारों में भी देखने को मिलती हैं। घर का मुखिया जो नियम बनाता है घर के अन्य लोग अनुशाशन में रहकर उनका पालन करते हैं। इसी तरह हमें अपने चारों ओर कई रूपों में अनुशासनबद्धता देखने को मिलती है।

Answered by salmaperveen12345678
0

इस कहानी में आपने देखा कि वह चिड़िया अपने घर से दूर आकर भी फिर अपने घोंसले तक वापस पहुँच जाती है। मधुमक्खियों, चींटियों, ग्रह नक्षत्रों तथा प्रकृति की अन्य विभिन्न चीज़ों में हमें एक अनुशासनबद्धता देखने को मिलती है। इस तरह के स्वाभाविक अनुशासन का रूप आपको कहाँ कहाँ देखने को मिलता है?

Similar questions