Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 5 माँ मेरी बाट देखती होगी'-नन्ही चिड़िया बार-बार इसी बात को कहती है। आप अपने अनुभव के आधार पर बताइए कि हमारी जिंदगी में माँ का क्या महत्त्व है?

Class 7 - Hindi - चिड़िया की बच्ची Page 73"

Answers

Answered by nikitasingh79
80
माधवदास सेठ नन्ही चिड़िया को अपने पास रोकने के लिए कई तरह के लाले देता है परंतु उस चिड़िया को सेठ के लालच में कोई दिलचस्पी नहीं है। उसे अपनी मां की फिक्र हो रही है कि वह उसके घोंसले में इंतजार कर रही होगी। पशु-पक्षी हो या मनुष्य सभी को अपनी मां बहुत प्रिय होती है। मां के बिना बच्चे का जीवन अधूरा होता है। मां ही हमें अच्छे बुरे का ज्ञान करवाती है। वह आने वाले सुख-दुख से परिचित करवाती है। एक दिन मेरी मां को कुछ जरूरी काम से बाहर जाना पड़ गया। वह मेरे लिए खाना बना कर रख गई थी परंतु मेरी लापरवाही से वह खाना बंदर  उठा कर ले गया। मुझे बहुत जोर की भूख लगी थी। मुझे खाना बनाना नहीं आता था। कुछ देर तक मां का इंतजार किया परंतु वह नहीं आई। फिर अपने आप खाना बनाने का प्रयास किया। जैसी भी कच्ची पक्की रोटी बनी खा ली। खाना बनाते समय कई बार हाथ जला और गर्मी अनुभव हुई। उस दिन मुझे अनुभव हुआ की मां हमारे लिए गरम गरम खाना बनाते समय कितनी बार अपना हाथ जलाती होगी। मां के आते ही मैं अपनी मां से चिपक गई। उस दिन मैंने मन ही मन अपने आप से वायदा किया कि आगे से मां के साथ काम करवाया करूंगी और कोई लापरवाही नहीं करूंगी।
Answered by ranjanpratyush044
20

Answer:

Explanation:

माँ अपने बच्चें की खुशी में खुश होती है तथा बच्चों के किसी भी प्रकार के कष्ट से भावुक हो जाती है। माँ हमें जन्म देती है, हमारा पालन-पोषण करती है तथा सुख या दुःख में हमारा साथ नहीं छोड़ती। ... इसी तरह का स्नेह चिड़िया तथा उसकी माँ का भी था। इसी कारण चिड़िया बार-बार माँ को स्मरण करके उसके पास जाने की जिद कर रही थी।

Similar questions