Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 1:
कांजीहौस में कैद पशुओं की हाज़िरी क्यों ली जाती होगी?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter दो बैलों की कथा

Answers

Answered by nikitasingh79
1088
प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ में मनुष्य के पशु प्रेम तथा पुरुषों का अपने स्वामी के प्रति लगाव का सजीव चित्रण किया गया है। पशु अपने मालिक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। हीरा - मोती की झूरी से प्रेम यही सिद्ध करता है। लेखक ने मूक पशुओं की एक दूसरे के प्रति सद्भावनाओं तथा स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष का भी स्वाभाविक वर्णन किया है।

उत्तर :-
कांजीहौस में कैद पशुओं की हाजिरी इसलिए ली जाती होगी जिससे यह पता चल सके कि वहां कैद किए गए सभी पशुओं में उपस्थित है कि नहीं। उनमें से कोई भाग अथवा मर तो नहीं गया है। कांजीहौस के अंदर कई भैंसे ,कई बकरियां ,कई घोड़े और कई गधे बंद थे। हीरा और मोती को भी यहीं बंद कर दिया गया था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Anonymous: Wonderful Answer Mam.
Kudos.
Answered by Brainlyaccount
248
प्रेमचंद जीवन परिचय=

प्रेमचंद का जन्म सन 1880 में बनारस के लमही गांव में हुआ था उनका मूल नाम धनपतराय था प्रेमचंद का बचपन अभाव में बीता और शिक्षा b.a. तक ही हो पाई उन्होंने शिक्षा विभाग में नौकरी की परंतु असहयोग आंदोलन में सक्रिय भाग लेने के लिए सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और लेखन कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित हो गए सन 1936 में इस महान कथाकार का देहांत हो गया.

प्रेमचंद की कहानियां मानसरोवर के आठ भागों में संकलित हैं सेवासदन ,प्रेमाश्रम, रंगभूमि , निर्मला, गबन ,कर्मभूमि आदि पत्रिकाओं का संपादन भी किया तथा साहित्य के अतिरिक्त प्रेमचंद ने निबंध एवं अन्य प्रकार का गद्य लेखन भी प्रचुर मात्रा में किया प्रेमचंद साहित्य को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम मानते थे उन्होंने जिस गांव और शहर के परिवेश को देखा और जिया उसकी अभिव्यक्ति उनके कथा साहित्य में मिलती है किसानों और मजदूरों की दयनीय स्थिति दलितों का शोषण समाज में स्त्री की दशा और स्वाधीनता आंदोलन आज उनकी रचनाओं के मूल विषय हैं.

प्रेमचंद के कथा साहित्य का संसार बहुत व्यापक है उसमें मनुष्य ही नहीं पशु पक्षियों को भी अद्भुत आत्मीयता मिली है बड़ी से बड़ी बात को सरल भाषा में सीधे और संक्षेप में कहना प्रेमचंद के लेखन की प्रमुख विशेषता है उनकी भाषा सरल सजीव एवं मुहावरेदार है तथा उन्होंने अरबी फारसी और अंग्रेजी के प्रचलित शब्दों का प्रयोग कुशलतापूर्वक किया है.




पाठ =
दो बैलों की कथा




Question 1. कांजीहौस में कैद पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती होगी?




कांजीहौस में कैद पशुओं की हाजिरी इसलिए ली जाती होगी क्योंकि वहां पर अलग-अलग तरह के पशुओं को उसने बंद कर रखा गया था हाजिरी इसलिए ली जाती थी क्योंकि वहाँ की दिवारे कच्ची थी और अलग-अलग तरह के पशुओं को उसने बंद कर रखा गया था जैसे - गाय, भैंस ,बकरी, घोड़ा, गधा आदि वहां यह भय बना रहता था कि कहीं कोई पशु दीवार को गिरा कर भाग ना जाए या फिर कोई पशु मर न जाए.







आशा है यह आपकी मदद करेगा

Similar questions