"Question 1 कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है और इसके क्या कारण हैं?
Class 10 - Hindi - हरिहर काका Page 19"
Answers
Answered by
99
कथावाचक हरिहर काका के बीच स्नेह का संबंध है। इसके दो मुख्य कारण है। पहला कारण यह था कि हरिहर काका कथावाचक के पड़ोसी थे। दूसरा कारण यह था कि हरिहर काका ने कथावाचक को और प्यार दुलार दिया था मैं उसे बचपन में अपने कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया करते थे। हरिहर काका के अपने कोई बच्चे नहीं थे इसलिए वह एक पिता की तरह कथावाचक की देखभाल करते थे।जब लेखक बड़ा हुआ तो उसकी पहली मित्रता हरिहर काका के साथ ही हुई थी। हरिहर काका ने उसकी दोस्ती स्वीकार करते हुए उसे अपने मन की सारी बात की थी। वे उससे कुछ नहीं छुपाते थे। कारण था कि हरिहर काका कथावाचक में उम्र का अंतर होते हुए भी बहुत गहरा लगाव था।==========================================================
Hope this will help you....
Hope this will help you....
Answered by
50
Answer:
कथावाचक जब छोटा था तब से ही हरिहर काका उसे बहुत प्यार करते थे। जब वह बड़े हो गए तो वह हरिहर काका के मित्र बन गए। गाँव में इतनी गहरी दोस्ती और किसी से नहीं हुई। हरिहर काका उनसे खुल कर बातें करते थे। यही कारण है कि कथावाचक को उनके एक-एक पल की खबर थी। शायद अपना मित्र बनाने के लिए काका ने स्वयं ही उसे प्यार से बड़ा किया और इतंजार किया।
Similar questions