Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 हरिहर काका को मंहत और भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगने लगे?

Class 10 - Hindi - हरिहर काका Page 19"

Answers

Answered by nikitasingh79
409
हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के लगते हैं क्योंकि दोनों में ही स्वार्थ और हिंसा वृत्ति की भावना भरी हुई थी थी। हरिहर काका के पास 15 बीघे जमीन थी। उनकी की कोई औलाद नहीं थी इसलिए महंत और हरिहर काका के भाई उनकी जमीन अपने नाम लिखना चाहते थे। हरिहर काका अपने जीवित रहते ऐसा नहीं करना चाहते थे इसलिए महंत और उनके भाई अपने अपने तरीके से खेत को हथियाने के लिए उन पर अत्याचार करने लगे। दूसरों को मोह माया से दूर रहने तथा अपना अगला जन्म सुधारने का उपदेश देने वाले महंत हरिहर काका के खेतों को अपने नाम करवाने के लिए उन्हें मारने के लिए तैयार हो जाता है। दूसरी और खून के रिश्ते अर्थात उनके सगे भाई उनके जान के प्यासे हो गए थे। यही कारण था कि हरिहर काका को दोनों गुट श्रेणी के लगते हैं।==========================================================


Hope this will help you....
Answered by diya75873
106

Answer:

Hey mate

here is your answer

हरिहर काका एक निःसंतान व्यक्ति थे। उनके पास पंद्रह बीघे जमीन थी। हरिहर काका के भाइयों ने पहले तो उनकी खूब देखभाल की परंतु धीरे-धीरे उनकी पत्नियों ने काका के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। महंत को जब यह पता चला तो वह बहला-फुसलाकर काका को ठाकुरबारी ले आए और उन्हें वहाँ रखकर उनकी खूब सेवा की। साथ ही उसने काका से उनकी पंद्रह बीघे जमीन ठाकुरबारी के नाम लिखवाने की बात की। काका ने जब ऐसा करने से मना किया तो महंत ने उन्हें मार-पीटकर जबरदस्ती कागज़ों पर अँगूठा लगवा दिया। इस बात पर दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ। दोनों ही पक्ष स्वार्थी थे। वे हरिहर काका को सुख नहीं दुख देने पर उतारू थे। उनका हित नहीं अहित करने के पक्ष में थे। दोनों का लक्ष्य जमीन हथियाना था। इसके लिए दोनों ने ही काका के साथ छल व बल का प्रयोग किया। इसी कारण हरिहर काका को अपने भाई और महंत एक ही श्रेणी के लगने लगे।

Explanation:

I hope it helped you

Similar questions