Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 खानपान शब्द, खान और पान दो शब्दों को जोड़कर बना है। खानपान शब्द में और छिपा हुआ है। जिन शब्दों के योग में और, अथवा, या जैसे योजक शब्द छिपे हों, उन्हें द्वंद्व समास कहते हैं। नीचे द्वंद्व समास के कुछ उदाहरण दिए गए हैं। इनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए और अर्थ समझिए - सीना-पिरोना भला-बुरा चलना-फिरना लंबा-चौड़ा कहा-सुनी घास-फूस

Class 7 - Hindi - खानपान की बदलती तसवीर Page 107"

Answers

Answered by nikitasingh79
38
जिन शब्दों के योग में और, अथवा, या जैसे योजक शब्द छिपे हों, उन्हें द्वंद्व समास कहते हैं।

उत्तर:

१. सीना- पिरोना----लता घर के काम निबटाकर सीने - पिरोने में लगी रहती है।

२. भला- बुरा--- राम ने श्याम को बहुत भला- बुरा कहा।

३. चलना - फिरना--- चलने फिरने से सेहत ठीक रहती है।

४. लंबा -चौड़ा--- हमारे घर का आंगन बहुत लंबा चौड़ा है।

५. कहा- सुनी-- मेरे और मेरे दोस्त मेंं आज़ कहासुनी हो गई।

६. घास - फूस--- घोड़ा घास फूस खाता है।
Answered by aradhanagupta050129
7

Answer:

चलना- फिरना =सामान्यतः बच्चे एक से डेढ़ साल में चलना- फिरना सीख जाते है|

Explanation:

Similar questions