"Question 1 नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित मुहावरे किन भावों को प्रकट करते हैं? इन भावों से जुड़े दो-दो मुहावरे बताइए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए। • माँ ने दाँतों तले उँगली दबाई। • सारी कक्षा साँस रोके हुए उसी तरफ़ देख रही है।
Class 7 - Hindi - कंचा Page 98"
Answers
Answered by
42
१. दांतों तले उंगली दबाई----(हैरान रह गई)
क) हक्का बक्का होना (हैरान रह जाना)
मोहित का परीक्षा परिणाम देखकर पिताजी हक्के-बक्के रह गए।
ख) आंखें खुली रहना (गुस्से को दबाना)
इतने सारे कंचे देख अप्पू की आंखें खुली रह गई।
२. सांस रोके हुए (चुपचाप)
क) चूं न करना(कुछ न कहना)
मास्टर जी के गुस्से को देखकर बच्चों ने चूं भी न की।
ख) मूक दर्शक बनना (चुपचाप देखना)
अप्पू पर मास्टर जी के गुस्से को देखकर कक्षा के बच्चे मूक दर्शक बने रहे।
क) हक्का बक्का होना (हैरान रह जाना)
मोहित का परीक्षा परिणाम देखकर पिताजी हक्के-बक्के रह गए।
ख) आंखें खुली रहना (गुस्से को दबाना)
इतने सारे कंचे देख अप्पू की आंखें खुली रह गई।
२. सांस रोके हुए (चुपचाप)
क) चूं न करना(कुछ न कहना)
मास्टर जी के गुस्से को देखकर बच्चों ने चूं भी न की।
ख) मूक दर्शक बनना (चुपचाप देखना)
अप्पू पर मास्टर जी के गुस्से को देखकर कक्षा के बच्चे मूक दर्शक बने रहे।
Similar questions