Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित मुहावरे किन भावों को प्रकट करते हैं? इन भावों से जुड़े दो-दो मुहावरे बताइए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए। • माँ ने दाँतों तले उँगली दबाई। • सारी कक्षा साँस रोके हुए उसी तरफ़ देख रही है।

Class 7 - Hindi - कंचा Page 98"

Answers

Answered by nikitasingh79
42
१. दांतों तले उंगली दबाई----(हैरान रह गई)


क) हक्का बक्का होना (हैरान रह जाना)


मोहित का परीक्षा परिणाम देखकर पिताजी हक्के-बक्के रह गए।


ख) आंखें खुली रहना (गुस्से को दबाना)


इतने सारे कंचे देख अप्पू की आंखें खुली रह गई।



२. सांस रोके हुए (चुपचाप)


क) चूं न करना(कुछ न कहना)


मास्टर जी के गुस्से को देखकर बच्चों ने चूं भी न की।


ख) मूक दर्शक बनना (चुपचाप देखना)


अप्पू पर मास्टर जी के गुस्से को देखकर कक्षा के बच्चे मूक दर्शक बने रहे।

Similar questions