"Question 1 निम्नलिखित वाक्यों के सामने दिए कोष्ठक में (✓) का चिह्न लगाकर बताएँ कि वह वाक्य किस प्रकार का है − (क) निकोबारी उसे बेहद प्रेम करते थे। (प्रश्नवाचक, विधानवाचक, निषेधात्मक, विस्मयादिबोधक) (ख) तुमने एकाएक इतना मधुर गाना अधूरा क्यों छोड़ दिया? (प्रश्नवाचक, विधानवाचक, निषेधात्मक, विस्मयादिबोधक) (ग) वामीरो की माँ क्रोध में उफन उठी। (प्रश्नवाचक, विधानवाचक, निषेधात्मक, विस्मयादिबोधक) (घ) क्या तुम्हें गाँव का नियम नहीं मालूम? (प्रश्नवाचक, विधानवाचक, निषेधात्मक, विस्मयादिबोधक) (ङ) वाह! कितना सुदंर नाम है। (प्रश्नवाचक, विधानवाचक, निषेधात्मक, विस्मयादिबोधक) (च) मैं तुम्हारा रास्ता छोड़ दूँगा। (प्रश्नवाचक, विधानवाचक, निषेधात्मक, विस्मयादिबोधक)
Class 10 - Hindi - तताँरा-वामीरो कथा Page 84"
Answers
Answered by
17
अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद:-
अर्थ की दृष्टि से वाक्य आठ प्रकार के होते हैं: -
(1) विधानवाचक :- जिसमें किसी बात के होने का बोध हो।
(2 ) निषेधात्मक :- जिसमें किसी बात के न होने का बोध हो।
(3) आज्ञावाचक :- जिसमें आज्ञा दी गई हो।
(4) प्रश्नवाचक :- जिसमें कोई प्रश्न किया गया हो।
(5) विस्मयवाचक :- जिसमें किसी भाव का बोध हो।
(6) संदेहवाचक :- जिसमें संदेह या संभावना व्यक्त की गई हो
(7) इच्छावाचक :- जिसमें कोई इच्छा या कामना व्यक्त की जाए।
(8) संकेतवाचक :- जहाँ एक वाक्य दूसरे वाक्य के होने पर निर्भर हो।
==========================================================
(क) निकोबारी उसे बेहद प्रेम करते थे। ( विधानवाचक)
(ख) तुमने एकाएक इतना मधुर गाना अधूरा क्यों छोड़ दिया? (प्रश्नवाचक)
(ग) वामीरो की माँ क्रोध में उफन उठी। ( विधानवाचक)
(घ) क्या तुम्हें गाँव का नियम नहीं मालूम? (प्रश्नवाचक)
(ङ) वाह! कितना सुदंर नाम है। (विस्मयादिबोधक)
(च) मैं तुम्हारा रास्ता छोड़ दूँगा। ( विधानवाचक)
=========================================================
Hope this will help you...
अर्थ की दृष्टि से वाक्य आठ प्रकार के होते हैं: -
(1) विधानवाचक :- जिसमें किसी बात के होने का बोध हो।
(2 ) निषेधात्मक :- जिसमें किसी बात के न होने का बोध हो।
(3) आज्ञावाचक :- जिसमें आज्ञा दी गई हो।
(4) प्रश्नवाचक :- जिसमें कोई प्रश्न किया गया हो।
(5) विस्मयवाचक :- जिसमें किसी भाव का बोध हो।
(6) संदेहवाचक :- जिसमें संदेह या संभावना व्यक्त की गई हो
(7) इच्छावाचक :- जिसमें कोई इच्छा या कामना व्यक्त की जाए।
(8) संकेतवाचक :- जहाँ एक वाक्य दूसरे वाक्य के होने पर निर्भर हो।
==========================================================
(क) निकोबारी उसे बेहद प्रेम करते थे। ( विधानवाचक)
(ख) तुमने एकाएक इतना मधुर गाना अधूरा क्यों छोड़ दिया? (प्रश्नवाचक)
(ग) वामीरो की माँ क्रोध में उफन उठी। ( विधानवाचक)
(घ) क्या तुम्हें गाँव का नियम नहीं मालूम? (प्रश्नवाचक)
(ङ) वाह! कितना सुदंर नाम है। (विस्मयादिबोधक)
(च) मैं तुम्हारा रास्ता छोड़ दूँगा। ( विधानवाचक)
=========================================================
Hope this will help you...
Answered by
3
Answer:
hello
Explanation:
hello hui and bye
Similar questions