"Question 1 नाटक में आपको सबसे बुद्विमान पात्र कौन लगा और क्यों?
Class 7 - Hindi - पापा खो गए Page 60"
Answers
Answered by
35
नाटक में सबसे बुद्धिमान पात्र कौवा था। कौवा अपनी आवाज और रंग के कारण सब को नापसंद होता है परंतु उसकी समझदारी ही लड़की को उसके घर पहुंचाने का उपाय बताती है। कौवे को दुनियादारी की समझ थी। वह पूरा दिन शहर में घूमता रहता था। कौवा द्वारा बताए उपाय ही कारगर सिद्ध हुआ। उसने बच्चे को उसके घर तक पहुंचाने के लिए एक दुर्घटना का दृश्य दर्शाने के लिए कहा । उसने कांव-कांव से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा । उसने नाचने वाली लड़की के पोस्टर पर भी ‘पापा खो गए ‘ बड़े बड़े अक्षरों में लिखवाया।इस तरह उसने विभिन्न उपायों द्वार लड़की को उसके घर पहुंचाने का रास्ता निकाला।
==================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
43
Answer: नाटक में सबसे बुद्धिमान पात्र हमें कौआ लगा क्योंकि वह उड़-उड़कर सभी घटनाओं की जानकारी रखता है। अच्छे-बुरे लोगों की उसे पहचान है। उसी की सूझ-बूझ के कारण असामाजिक तत्त्वों यानी दुष्ट व्यक्ति के हाथों में जाने से बच्ची बच जाती है।
Explanation:
Similar questions