"Question 2 इस पाठ में दिए गए मुहावरों और कहावतों को पढ़िए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए- भानुमती का पिटारा, दस्तक देना, धावा बोलना, घर करना, पीठ ठोकना
Class 7 - Hindi - रक्त और हमारा शरीर Page 41"
Answers
Answered by
66
१. भानुमती का पिटारा (भांति-भांति की वस्तुएं)
नेहा की खिलौनों की टोकरी तो भानुमती का पिटारा है।
२. दस्तक देना (पहुंचना)
राम ने श्याम के घर पर दस्तक दी।
३. धावा बोलना (आक्रमण करना)
आतंकवादियों ने कश्मीर पर धावा बोल दिया।
४. घर करना (प्रवेश करना)
लाल कण रोगाणुओं को शरीर में घर नहीं करने देते।
५. पीठ ठोकना (शाबाशी देना)
कमल के पास होने पर उसके माता पिता ने उसकी पीठ ठोकी।
==================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
नेहा की खिलौनों की टोकरी तो भानुमती का पिटारा है।
२. दस्तक देना (पहुंचना)
राम ने श्याम के घर पर दस्तक दी।
३. धावा बोलना (आक्रमण करना)
आतंकवादियों ने कश्मीर पर धावा बोल दिया।
४. घर करना (प्रवेश करना)
लाल कण रोगाणुओं को शरीर में घर नहीं करने देते।
५. पीठ ठोकना (शाबाशी देना)
कमल के पास होने पर उसके माता पिता ने उसकी पीठ ठोकी।
==================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
12
Answer:
भानुमती का पिटारा
भाँति-भाँति की वस्तुएँ-जादूगर की झोली तो मानो भानुमती का पिटारा हो।
दस्तक देना
खटखटाना-रात को जब किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी तो मैं घबरा गई।
धावा बोलना
आक्रमण करना- यदि पाकिस्तान ने जरा भी सर उठाया तो भारत उस पर धावा बोलने से चूकेगा नहीं।
घर करना
अपना स्थान बनाना-रोगाणु धीरे-धीरे मनुष्य के शरीर में घर करने लगते हैं।
पीठ ठोकना
शाबाशी देना-कक्षा में प्रथम आने पर पिताजी ने मेरी पीठ ठोकी।
Similar questions
Computer Science,
7 months ago
Math,
7 months ago
Hindi,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
Math,
1 year ago