Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 तोत्तो-चान ने अपनी योजना को बड़ों से इसलिए छिपा लिया कि उसमें जोखिम था, यासुकी-चान के गिर जाने की संभावना थी। फिर भी उसके मन मे यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने की दृढ़ इच्छा थी। ऐसी दृढ़ इच्छाएँ बुद्धि और कठोर परिश्रम से अवश्य पूरी हो जाती हैं। आप किस तरह की सफलता के लिए तीव्र इच्छा और बुद्धि का उपयोग कर कठोर परिश्रम करना चाहते हैं?

Class 7 - Hindi - अपूर्व अनुभव Page 81"

Answers

Answered by nikitasingh79
21
जीवन में कई बार जोखिम उठाना ही पड़ता है। केवल सावधानी पूर्वक जीवन जीने से व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता। यदि किसी कार्य को करने की तीव्र इच्छा हो और खुद पर उस कार्य को पूरा करने का विश्वास हो तो वह कार्य कर लेना ही बेहतर है। किसी कार्य को करने की तीव्र इच्छा और विश्वास हो तो उस कार्य में सफलता मिलने की संभावना अधिक होती है। केवल सावधानी बरतते हुए हम अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहुंच पाते। इसी कारण हम उस कार्य को करने का ही रास्ता पसंद करेंगे चाहे कितना ही जोखिम क्यों न उठाना पड़े।

Answered by vatsalpal13jun2009
3

Answer:

तोत्तो-चान ने अपनी योजना को बड़ों से इसलिए छिपा लिया कि उसमें जोखिम था, यासुकी-चान के गिर जाने की संभावना थी। फिर भी उसके मन में यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने की इच्छा थी। ऐसी दृढ़ इच्छाएँ बुधि और कठोर परिश्रम से अवश्य पूरी हो जाती हैं।

Similar questions