Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोत्तो-चान ने अथक प्रयास क्यों किया? लिखिए।

Class 7 - Hindi - अपूर्व अनुभव Page 81"

Answers

Answered by nikitasingh79
383
यासुकी - चान पोलियो का शिकार बच्चा था। वह सामान्य बच्चों की तरह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था। वे भी पेड़ पर चढ़ना चाहता था पर उसका अपना कोई पेड़ नहीं था।यासुकी - चान तोत्तो - चान का दोस्त था। तोत्तो - चान ने यासुकी - चान से अपने पेड़ पर चढ़ आने का वादा किया था इसलिए वह उसे पेड़ पर चढ़ाने का अथक प्रयास कर रही थी। वह चाहती थी कि वह यासुकी - चान को पेड़ पर चढ़ाकर नई-नई चीजें दिखाएं।
Answered by llUnknown23ll
181

Answer:

hindi answer

Explanation:

यासुकी-चान को पोलियो था, इसलिए वह किसी पेड़ पर नहीं चढ़ पाता था। यासुकी-चान के हाथ-पैर इतने कमज़ोर थे कि वह पहली सीढ़ी पर भी बिना सहारे के नहीं चढ़ पाता था। उसे पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोत्तो-चान को परिश्रम करना पड़ा।

Similar questions