Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 10:
आप किसी ऐसे बालक/बालिका के बारे में एक अनुच्छेद लिखिए जिसने कोई बहादुरी का काम किया हो।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

Answers

Answered by nikitasingh79
169
पिछले साल मेरी कक्षा एक पिकनिक पर गई थी। हमारे साथ हमारे स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाएं भी गए थे। हम 20 बच्चे स्कूल की बस में गए थे। हम बहुत खुश थे और अपने साथ खेलने और खाने पीने का बहुत सा सामान ले गए थे। बस से उतरते ही हम सब झील के किनारे चले गए। झील में किनारे के पास ही एक सुंदर सा फूल लगा था जिसे देख कर मेरे मित्र मोहित का मन उसे तोड़ने को हुआ। सब बच्चों ने उसे ऐसा ना करने को कहा पर वह नहीं माना। उस जगह थोड़ी फिसलन थी। जैसे ही मोहित ने अपना पांव फूल  तोड़ने के लिए बढ़ाया वह फिसल गया और झील में जा गिरा। हम सब जोर-जोर से चिल्लाने लगे ।हम में से किसी को भी नदी में तैरना नहीं आता था। मोहित झील में गोते खा रहा था। झील के पास एक बकरी चराने वाला एक लड़का अपनी बकरियों को चरा रहा था, जैसे ही हमारी की चीख पुकार सुनी वह भाग कर वहां आया। उसने तुरंत ही जिम में छलांग लगाती और डूबते हुए मोहित को झील से बाहर खींच लिया। तब तक हमारे सारे अध्यापक और अध्यापिकाएं भी भागते हुए हमारे पास पहुंच गए। उन्होंने इस लड़के को शाबाशी दी और  इनाम के तौर पर ₹500 देने की बहुत कोशिश की पर उसने इनाम स्वीकार नहीं किया। हम सब बच्चों ने उसकी बहुत तारीफ की पर वह तो सिर झुका कर चुपचाप बैठा रहा। उसकी बहादुरी के कारण ही मोहित झील में डूबने से बच गया।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

akshitkaushik00: This is very helpful.
mk4530: very nice
Answered by abhaychauhan0123as
46

Explanation:

हमारा देश पहले से वीरांगनाओं का देश रहा है। आज भी इनकी कमी नहीं है। ऐसी ही एक बहादुर लड़की ने अपनी जान पर खेल कर अपने मात्र चार वर्ष के भाई की जान बचाई। दिल्ली की नव वर्ष की बालिका महिका अपने परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर में प्रार्थना कर रही थी। अचानक प्राकृतिक विपदा आन पड़ी वह अपने परिवार से बिछड़ गई। चारो तरफ सिर्फ पानी नजर आ रहा था वैसे में उसे अपने छोटे भाई के रोने की आवाज आई तैरना न आने के बावजूद वह बिना कुछ सोचे पानी में कूद गई। अपने भाई को ढूँढ के सुरक्षित स्थान पर ले गई। तीन दिन तक वह भूखे प्यासे अपने भाई को पकड़े बैठी रहीं। उसे राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया।

Similar questions