Question 10:
काले माथे आरै सफ़ेद पंखों वाली चिड़िया आपकी दृष्टि में किस प्रकार के व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकती है?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter चंद्र गहना से लौटती बेर
Answers
Answered by
45
‘चंद्र ग्रहण से लौटती बेर ‘ कविता के रचयिता कवि केदारनाथ अग्रवाल जी है। इस कविता में कवि का प्रकृति के प्रति गहन प्रेम का पता चलता है। वह चंद्र गहना नामक स्थान से लौटते हैं, तो वहां का प्राकृतिक परिवेश उन्हें बहुत आकर्षित कर लेता है। उसी प्रकृति एवं संस्कृति की एकता उन्होंने इस कविता में व्यक्त की है।
उत्तर:-
कविता में वर्णित काले माथे और सफेद पंखों वाली चिड़िया चालाक, मौकापरस्त एवं फुर्तीली व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकती है। यह चिड़िया कोई भी अकवसर (फायदे) अपने हाथ से जाने नहीं देती । हमेशा मौके की तलाश में रहती है कि कब उसे कुछ मिल जाए और मैं उसे हासिल कर ले और अपना स्वार्थ पूरा कर दूर भाग जाये ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
उत्तर:-
कविता में वर्णित काले माथे और सफेद पंखों वाली चिड़िया चालाक, मौकापरस्त एवं फुर्तीली व्यक्तित्व का प्रतीक हो सकती है। यह चिड़िया कोई भी अकवसर (फायदे) अपने हाथ से जाने नहीं देती । हमेशा मौके की तलाश में रहती है कि कब उसे कुछ मिल जाए और मैं उसे हासिल कर ले और अपना स्वार्थ पूरा कर दूर भाग जाये ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
22
kaale maathe aur safed pankhon vaalee chidiya yahaan par doharee vyaktitv ka prateek ho sakata hai. kuchh log baahar se samaaj ke shubhachintak padhana hai par andar se samaaj ka shoshan karane kee soch rakhatee hai. chidiya ke udaaharan dvaara kavi ne samaaj sudhaaron ka vaastavik roop prakat karane kee koshish kee hai.
Similar questions