Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 12:
कवि ने पीपल को ही बड़ा बुज़र्ग क्यों कहा है? पता लगाइए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter मेघ आए

Answers

Answered by nikitasingh79
47
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता ‘मेघ आए’ प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त कविता है। इसमें कवि ने बादलों के आने को एक मेहमान के रूप में पेश किया है। कवि ने आकाश में मेघों के आने का वर्णन की तुलना गांव में सज सवंरकर आने वाले दमाद के साथ की है। जिस प्रकार दमाद के आने पर गांव में प्रसन्नता का वातावरण उत्पन्न हो जाता है उसी प्रकार मेघा के आने पर धरती के प्राकृतिक उपादान उमंग में झूम उठते हैं।

उत्तर :-
पीपल के पेड़ की आयु काफी लंबी होती है वे हमेशा गांव की सीमा पर ही दूर से आने वालों को अपनी छाया से सुख प्रदान करते हैं। सघन छाया और फैलाव के कारण वे पशु पक्षियों तथा यात्रियों को ही सुख -आराम नहीं देते, बल्कि अपनी लंबी आयु और उपयोगिता के कारण लोगों के हृदय में पवित्रता और सम्मान के प्रतीक भी माने जाते हैं। गांव वाले पीपल के पेड़ को शुभ मानते हैं  और वे उसके सामने श्रद्धा से झुकते हैं औ उसकी पूजा करते हैं। कवि ने पीपल को इसलिए बड़ा बुजुर्ग कहा है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by anu522
19
heya....


your answer: is provided in the attachment (pic)...

hope helped..
Attachments:
Similar questions