Question 12:
कविता को पढ़ते समय कुछ मुहावरे मानस-पटल पर उभर आते हैं, उन्हें लिखिए और अपने वाक्यों में प्रयुक्त कीजिए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter चंद्र गहना से लौटती बेर
Answers
Answered by
14
‘चंद्र ग्रहण से लौटती बेर ‘ कविता के रचयिता कवि केदारनाथ अग्रवाल जी है। इस कविता में कवि प्रकृति के प्रति गहन प्रेम का पता चलता है। वह चंद्र गहना नामक स्थान से लौटते हैं, तो वहां का प्राकृतिक परिवेश उन्हें बहुत आकर्षित कर लेता है। उसी प्रकृति एवं संस्कृति की एकता उन्होंने इस कविता में व्यक्त की है।
उत्तर:-
१. बीते के बराबर - छोटा
वाक्य → अरे, इस राकेश को तो देखो यह है तो बीते के बराबर ,पर बातें कितनी बड़ी-बड़ी करता है।
२. हाथ पीले करना - विवाह करना
वाक्य → हर माता पिता को अपनी जवान बेटी के हाथ पीले करने की चिंता अवश्य होती है।
३. प्यास बुझाना - इच्छा पूरी होना, संतोष होना
वाक्य → शिष्य ने जैसे ही अपने गुरु जी को देखा उसकी आंखों की प्यास बुझ गई।
४. टूट पड़ना - हमला करना
वाक्य → हमारे खिलाड़ी तो विपक्षी टीम के गोल पर टूट पड़े और एक के बाद एक लगातार 4 गोल् ठोक दिए।
५. जुगुल जोड़ी - प्रेम करने वाली जोड़ी
वाक्य → भक्त के हृदय में राधा-कृष्ण की जुगुल जोड़ी सदा बनी रहती है।
६. सयानी होना - विवाह योग्य होना
वाक्य → राधा के माता पिता ने सोचा कि राधा अब सयानी हो गई है।
७. हृदय का दान देना - समर्पित हो जाना
वाक्य → गोपियां कृष्ण को अपने हृदय का दान कर चुकी थी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
उत्तर:-
१. बीते के बराबर - छोटा
वाक्य → अरे, इस राकेश को तो देखो यह है तो बीते के बराबर ,पर बातें कितनी बड़ी-बड़ी करता है।
२. हाथ पीले करना - विवाह करना
वाक्य → हर माता पिता को अपनी जवान बेटी के हाथ पीले करने की चिंता अवश्य होती है।
३. प्यास बुझाना - इच्छा पूरी होना, संतोष होना
वाक्य → शिष्य ने जैसे ही अपने गुरु जी को देखा उसकी आंखों की प्यास बुझ गई।
४. टूट पड़ना - हमला करना
वाक्य → हमारे खिलाड़ी तो विपक्षी टीम के गोल पर टूट पड़े और एक के बाद एक लगातार 4 गोल् ठोक दिए।
५. जुगुल जोड़ी - प्रेम करने वाली जोड़ी
वाक्य → भक्त के हृदय में राधा-कृष्ण की जुगुल जोड़ी सदा बनी रहती है।
६. सयानी होना - विवाह योग्य होना
वाक्य → राधा के माता पिता ने सोचा कि राधा अब सयानी हो गई है।
७. हृदय का दान देना - समर्पित हो जाना
वाक्य → गोपियां कृष्ण को अपने हृदय का दान कर चुकी थी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
9
1 ) ईद का चाँद होना- इसका मतलब बहुत कम दिखाई देना ।
मेरे दोस्त, तुम तो आज कल बिल्कुल ईद के चाँद हो गए हो ।
2) अपने मुँह मियाँ मिटठु होना- अपनी तारीफ खुद करना ।
अपने मुँह से अपनी तारीफ करना किसी भी भले इंसान को शोभा नहीं देता है ।
मेरे दोस्त, तुम तो आज कल बिल्कुल ईद के चाँद हो गए हो ।
2) अपने मुँह मियाँ मिटठु होना- अपनी तारीफ खुद करना ।
अपने मुँह से अपनी तारीफ करना किसी भी भले इंसान को शोभा नहीं देता है ।
Similar questions