Question 13:
बस इतना ही काफ़ी है।
फिर मैं भी ज़ोर लगाता हूँ।
'ही', 'भी' वाक्य में किसी बात पर ज़ोर देने का काम कर रहे हैं। ऐसे शब्दों को निपात कहते
हैं। कहानी में से पाँच ऐसे वाक्य छाँटिए जिनमें निपात का प्रयोग हुआ हो।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter दो बैलों की कथा
Answers
Answered by
136
प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ में मनुष्य के पशु प्रेम तथा पुरुषों का अपने स्वामी के प्रति लगाव का सजीव चित्रण किया गया है। पशु अपने मालिक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। हीरा - मोती की झूरी से प्रेम यही सिद्ध करता है। लेखक ने मूक पशुओं की एक दूसरे के प्रति सद्भावनाओं तथा स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष का भी स्वाभाविक वर्णन किया है।
उत्तर :-
कहानी में से पांच वाक्य जिनमें निपात का प्रयोग हुआ है निम्न प्रकार है :
१. एक ही विजय ने उसे संसार की सभ्य जातियों में गण्य बना दिया।
२. कुत्ते भी बहुत गरीब जानवर है।
३. बैल कभी-कभी मारता भी है।
४. न, दादा पीछे से तुम भी उन्हें की - सी कहोगे।
५. ब्याही हुई गाय तो अनायास ही शेरनी का रूप धारण कर लेती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
कहानी में से पांच वाक्य जिनमें निपात का प्रयोग हुआ है निम्न प्रकार है :
१. एक ही विजय ने उसे संसार की सभ्य जातियों में गण्य बना दिया।
२. कुत्ते भी बहुत गरीब जानवर है।
३. बैल कभी-कभी मारता भी है।
४. न, दादा पीछे से तुम भी उन्हें की - सी कहोगे।
५. ब्याही हुई गाय तो अनायास ही शेरनी का रूप धारण कर लेती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
31
दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।
दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।
दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।
Similar questions