Question 14:
कविता में आए मुहावरों को छाँटकर अपने वाक्यों में प्रयुक्त कीजिए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter मेघ आए
Answers
उत्तर :-
१. बन ठन के → (सज - सवंर कर )
वाक्य प्रयोग → अरे सुबह सवेरे बन ठनकर कहां की तैयारी है? क्या तुम्हें स्कूल नहीं जाना?
२. झुक - झांक करना → (ताक-झांक करना)
वाक्य प्रयोग →पड़ोसियों के घर इस तरह झुक - झांक करना तुम्हें शोभा नहीं देता।
३. सुध लेना → (याद करना)
वाक्य प्रयोग → अरे मोहन कभी गांव में बूढ़े मां बाप की सुध लेने चले जाया करो।
४. गांठ खुलना → (भेद खुलना)
वाक्य प्रयोग → रिश्वत तो गुप्ता जी वर्षों से ले रहे थे पर गांठ अब खुली है।
५. बांध टूटना → (हौसला चूक जाना)
वाक्य प्रयोग → वर्षों से बेचारी अपने एकमात्र पुत्र की गंभीर बीमारी को किसी प्रकार झेल रही थी पर उसकी मौत ने तो बांध तोड़ दिया और वह फूट फूट कर रो पड़ी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answer:
Explanation:
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता ‘मेघ आए’ प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त कविता है। इसमें कवि ने बादलों के आने को एक मेहमान के रूप में पेश किया है। कवि ने आकाश में मेघों के आने का वर्णन की तुलना गांव में सज सवंरकर आने वाले दमाद के साथ की है। जिस प्रकार दमाद के आने पर गांव में प्रसन्नता का वातावरण उत्पन्न हो जाता है उसी प्रकार मेघा के आने पर धरती के प्राकृतिक उपादान उमंग में झूम उठते हैं।
उत्तर :-
१. बन ठन के → (सज - सवंर कर )
वाक्य प्रयोग → अरे सुबह सवेरे बन ठनकर कहां की तैयारी है? क्या तुम्हें स्कूल नहीं जाना?
२. झुक - झांक करना → (ताक-झांक करना)
वाक्य प्रयोग →पड़ोसियों के घर इस तरह झुक - झांक करना तुम्हें शोभा नहीं देता।
३. सुध लेना → (याद करना)
वाक्य प्रयोग → अरे मोहन कभी गांव में बूढ़े मां बाप की सुध लेने चले जाया करो।
४. गांठ खुलना → (भेद खुलना)
वाक्य प्रयोग → रिश्वत तो गुप्ता जी वर्षों से ले रहे थे पर गांठ अब खुली है।
५. बांध टूटना → (हौसला चूक जाना)
वाक्य प्रयोग → वर्षों से बेचारी अपने एकमात्र पुत्र की गंभीर बीमारी को किसी प्रकार झेल रही थी पर उसकी मौत ने तो बांध तोड़ दिया और वह फूट फूट कर रो पड़ी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।