Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 गाँधी जी ने अखिल भारतीय कांग्रेस सहित कई संस्थाओं व आंदोलनों का नेतृत्व किया। उनकी जीवनी या उन पर लिखी गई किताबों से उन अंशों को चुनिए जिनसे हिसाब-किताब के प्रति गाँधी जी की चुस्ती का पता चलता है।

Class 7 - Hindi - आश्रम का अनुमानित व्यय Page 139"

Answers

Answered by nikitasingh79
184
गाँधी जी ने अखिल भारतीय कांग्रेस सहित कई संस्थाओं व आंदोलनों का नेतृत्व सफलतापूर्वक इसलिए किया क्योंकि बचपन से ही  गाँधीजी हिसाब-किताब में बहुत चुस्त थे। विद्यार्थी जीवन में भी गाँधीजी हर एक पैसे का का हिसाब रखते थे। वे कभी भी पैसे को बेकार में खर्च नहीं करते थे यहाँ तक कि पैसा को बचाने के लिए वे कई बार कई किलोमीटर पैदल यात्रा भी करते थे क्योंकि गांधी जी का मानना था कि धन को जरुरी कामों में ही इस्तेमाल करना चाहिए।


Answered by s11007bayushi03425
55

Answer:

गाँधीजी पहले से हिसाब-किताब में चुस्त थे। अपने विद्यार्थी जीवन में भी गाँधीजी पाई-पाई का हिसाब रखते थे। वे कभी भी फिजूलखर्ची नहीं करते थे यहाँ तक कि पैसा बचाने के लिए वे कई बार कई किलोमीटर पैदल यात्रा करते थे क्योंकि उनका मानना था कि धन को जरुरी कामों में ही खर्च करना चाहिए। इसी हिसाब-किताब की चुस्ती के कारण वे सारे आंदोलनों को सफलतापूर्वक चला पाएँ।

Explanation:

Similar questions