Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 जाली के बड़े घर में पहुँचने पर मोर के बच्चों का किस प्रकार स्वागत हुआ?

Class 7 - Hindi - नीलकंठ Page 116"

Answers

Answered by nikitasingh79
230
मोर के बच्चे जब जाली के बड़े घर में पहुंचे तो उनका स्वागत सब पक्षियों ने उसी कौतूहल से किया जिस तरह परिवार में नई वधू का होता है। लक्का  कबूतर ने गुटरगूं गुटरगूं करते हुए उन के चारों ओर घूम का निरीक्षण किया। बड़े खरगोश सभ्य सभासदों की तरह गंभीर भाव से उनको देखने लगे। छोटे खरगोश चारों और उछल कूद मचाने लगे। तोते एक आँख बंद करके उनका परीक्षण करने लगे। इस प्रकार मोश्र के बच्चों के जाली वाले घर में आने से सभी पक्षियों में हलचल मच गई।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by mohana01061987
41

Explanation:

जाली के बड़े घर में पहुँचने पर मोर के बच्चों का उसी तरह स्वागत हुआ जैसा नववधू के आगमन पर परिवार में

Similar questions