Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 3 लेखिका को नीलकंठ की कौन-कौन सी चेष्टाएँ बहुत भाती थीं?

Class 7 - Hindi - नीलकंठ Page 116"

Answers

Answered by nikitasingh79
130
लेखिका को नीलकंठ बहुत प्रिय था। नीलकंठ के नेतृत्व में सब पक्षी स्वयं को सुरक्षित अनुभव करते थे। नीलकंठ के नेतृत्व में सब पक्षी स्वयं को सुरक्षित अनुभव करते थे उसका पक्षियों का सेनापति बनना लेखिका को अच्छा लगता था। नीलकंठ जब अपने पंखों को फैलाकर मंडलाकर बनाकर नृत्य करना आरंभ करता था लेखिका को वह दृश्य अच्छा लगता था। नीलकंठ अपनी चोंच से विषधर सांपों को मार देता था परंतु लेखिका की हथेली से भुने हुए चने नीलकंठ बड़ी कोमलता से धीरे-धीरे उठाकर खाता था ।यह सब उन्हें अच्छा लगता था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by raghav3151
23

Explanation:

estion 3 लेखिका को नीलकंठ की कौन-कौन सी चेष्टाएँ बहुत भाती थीं?

Similar questions