Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 कहानी में 'छू-छूकर ज्वर का अनुमान करतीं, पूछ-पूछकर घरवालों को परेशान कर देतीं'-जैसे वाक्य आए हैं। किसी क्रिया को ज़ोर देकर कहने के लिए एक से अधिक बार एक ही शब्द का प्रयोग होता है। जैसे वहाँ जा-जाकर थक गया, उन्हें ढूँढ़-ढूँढ़कर देख लिया। इस प्रकार के पाँच वाक्य बनाइए।

Class 7 - Hindi - दादी माँ Page 11"

Answers

Answered by nikitasingh79
17


१. मार - मारकर ------ कुछ लोगों ने उस निर्दोष व्यक्ति को मार-मारकर अधमरा कर दिया।


२. लिख - लिखकर----- मां पुत्र को पत्र लिख - लिखकर थक गई थी परंतु उसका कोई उत्तर नहीं आया।


३. रात-  रातभर-----शादी वाले घर में औरतें रात -रातभर गीत गाती हैं।


४. खा- खाकर---- वह हर समय खा -खाकर मोटा हो रहा है।


५. रुक- रुककर---- सुबह से रुक- रुककर बरसात हो रही है।

==================================================================================
Hope this will help you...
Answered by rishikhundia2
3

Answer:

(i) बोल - बोलकर देख लिया।

(ii) देख - देखकर थक गया।

(iii) मार - मारकर थक गया I

(iv) रात - रातभर मे मैं जागकर पढ़ाई करता हु।

(v) खा - खाकर थक गया

Similar questions