Question 2:
कवि का मानना है कि बच्चों के काम पर जाने की भयानक बात को विवरण की तरह न लिखकर सवाल के रूप में पूछा जाना चाहिए कि 'काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?' कवि की दृष्टि में उसे प्रश्न के रूप में क्यों पूछा जाना चाहिए?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter बच्चे काम पर जा रहे हैं
Answers
Answered by
247
‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ राजेश जोशी द्वारा रचित कविता में बच्चों से बचपन छीन लिए जाने की पीड़ा का वर्णन है। सामाजिक और आर्थिक विडंबनाओं ने बच्चों को खेलकूद और शिक्षा से दूर कर दिया है। जिस उम्र में बच्चों को खेलने -कूदने और पढ़ने - लिखने की जरूरत है उस उम्र में उन्हें बाल मजदूरी करनी पड़ रही है , मजबूरी के कारण काम पर जाना पड़ रहा है।
उत्तर : -
कवि का मानना है कि बच्चे खुद काम पर नहीं जाना चाहते । बच्चों को काम पर भेजने का कार्य उनके माता पिता, अभिभावक और जीवन की मुश्किलें हैं इसलिए समाज से प्रश्न किए जाना चाहिए कि ‘बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं’? यदि बच्चों ने काम पर जाना शुरू कर दिया तो उनका बचपन कहां गया? उनके जीवन के शिक्षा प्राप्ति का समय कहां गया? उनकी खेलकूद कहां गई? वे बच्चे तो अपना बचपन खो कर जल्द ही बड़े हो गए। यह एक अपराध है । सभी का बचपन शिक्षा प्राप्त करने एवं खेलने के लिए होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
उत्तर : -
कवि का मानना है कि बच्चे खुद काम पर नहीं जाना चाहते । बच्चों को काम पर भेजने का कार्य उनके माता पिता, अभिभावक और जीवन की मुश्किलें हैं इसलिए समाज से प्रश्न किए जाना चाहिए कि ‘बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं’? यदि बच्चों ने काम पर जाना शुरू कर दिया तो उनका बचपन कहां गया? उनके जीवन के शिक्षा प्राप्ति का समय कहां गया? उनकी खेलकूद कहां गई? वे बच्चे तो अपना बचपन खो कर जल्द ही बड़े हो गए। यह एक अपराध है । सभी का बचपन शिक्षा प्राप्त करने एवं खेलने के लिए होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
94
Hey Mate
आपका उत्तर है--
प्रश्न => कवि का मानना है कि बच्चों के काम पर जाने की भयानक बात को विवरण की तरह न लिखकर सवाल के रूप में पूछा जाना चाहिए कि 'काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?' कवि की दृष्टि में उसे प्रश्न के रूप में क्यों पूछा जाना चाहिए?
उत्तर => बच्चे अपने मर्जी से काम पे नही जाते , बच्चो का काम पे जाना एक भयानक बात है । कुछ बच्चे तोह गरीबी के कारण काम करते है , उन्हें दुसरो बच्चो की तरह पढ़ने , खेलने को नही मिलता । बच्चो का काम पे जाना देश के लिए भी सर्मनक बात है इससे हमारे देश का स्तर गिरता जा रहा है । ये बच्चे पढ़ना चाहते है लेकिन इनकी मज़बूरी है काम करना। बच्चो का काम पे जाना यह एक बहुत बड़ी समस्या है देश के सामने , इसलिए इसे प्रश्न के रूप में पूछा जाना चाहिए कि बच्चे काम पर क्यो जा रहे ह?, वे दूसरे बच्चो की तरह पढ़ क्यो नही सकते?
!! धन्यवाद !!
आपका उत्तर है--
प्रश्न => कवि का मानना है कि बच्चों के काम पर जाने की भयानक बात को विवरण की तरह न लिखकर सवाल के रूप में पूछा जाना चाहिए कि 'काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?' कवि की दृष्टि में उसे प्रश्न के रूप में क्यों पूछा जाना चाहिए?
उत्तर => बच्चे अपने मर्जी से काम पे नही जाते , बच्चो का काम पे जाना एक भयानक बात है । कुछ बच्चे तोह गरीबी के कारण काम करते है , उन्हें दुसरो बच्चो की तरह पढ़ने , खेलने को नही मिलता । बच्चो का काम पे जाना देश के लिए भी सर्मनक बात है इससे हमारे देश का स्तर गिरता जा रहा है । ये बच्चे पढ़ना चाहते है लेकिन इनकी मज़बूरी है काम करना। बच्चो का काम पे जाना यह एक बहुत बड़ी समस्या है देश के सामने , इसलिए इसे प्रश्न के रूप में पूछा जाना चाहिए कि बच्चे काम पर क्यो जा रहे ह?, वे दूसरे बच्चो की तरह पढ़ क्यो नही सकते?
!! धन्यवाद !!
Similar questions