"Question 2 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए − सआदत अली कौन था? उसने वज़ीर अली की पैदाइश को अपनी मौत क्यों समझा?
Class 10 - Hindi - कारतूस Page 133"
Answers
Answered by
90
सआदत अली अवध के नवाब आसिफउदौला का भाई था। वजीर अली आसिफउदौला का पुत्र था। सआदत अली अपने भाई के साथ गद्दारी करके अंग्रेजों के साथ मिल गया था। जब वजीर अली का जन्म हुआ था उसे आभास हो गया था कि वह अवश्य उसे मार डालेगा इसलिए वह वजीर अली की पैदाइश को अपनी मौत समझता था।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by
4
Answer:
सआदत अली आसिफउद्दौला का भाई था, लेकिन अपने भाई का दुश्मन भी था। आसिफउद्दौला का कोई वारिस नहीं होता तो सआदत अली गद्दी पर बैठ सकता था। लेकिन वजीर अली के जन्म लेने से उसकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया था। इसलिए वजीर अली की पैदाइश को वह अपनी मौत समझ रहा था।
Similar questions