"Question 2 रहीम ने क्वार के मास में गरजने वाले बादलों की तुलना ऐसे निर्धन व्यक्तियों से क्यों की है जो पहले कभी धनी थे और बीती बातों को बताकर दूसरों को प्रभावित करना चाहते हैं? दोहे के आधार पर आप सावन के बरसने और गरजने वाले बादलों के विषय में क्या कहना चाहेंगे?
Class 7 - Hindi - रहीम के दोहे Page 84"
Answers
Answered by
211
धनी व्यक्ति जब निर्धन हो जाते हैं तो वह अपनी पिछली बातों को याद करके ऊंची आवाज में बोलते रहते हैं। वे घमंड में इतराते हैं,डीग़े हाकंते है। वह संपन्न होने का ढोंग करते हैं इसी तरह क्वार के महीने में आकाश में छाए बादल पानी बिना खाली होते हैं फिर भी वे भयंकर गर्जन करते हैं। सावन के महीने में बादल जल से भरे होते हैं। वह गरजते हैं, चमकते हैं, बरसते हैं। वे गरज बरस कर धरती को जल् से भर देते हैं।
Answered by
113
Answer:
Explanation:
रहीम ने क्वार के मास में गरजने वाले बादलों की तुलना ऐसे निर्धन व्यक्तियों से इस कारण कि है क्योंकि जीस प्रकार मास के बादल गरज कर रह जाते हैं बरशते नही उसी प्रकार जो व्यक्ति पहले धनी थे पर अब निधन है वो भी पिछली बात करते रह जाते हैं और फिर कुछ नही करते।
Similar questions