"Question 2 सिंधु और ब्रह्मपुत्र की क्या विशेषताएँ बताई गई हैं ?
Class 7 - Hindi - हिमालय की बेटियाँ Page 15"
Answers
Answered by
250
सिंधु और ब्रम्हपुत्र नदियां हिमालय पर जमी बर्फ के पिघलने से उत्पन्न जल की बूंदों से महानदी के रूप में रहती हैं। यह दोनों नदियां उछलती कुत्ते समुंद्र में मिल जाती हैं। जब यह समुद्र में मिलती हैं तो इनकी उछलती उफनती तरंगों को अनूठा रुप प्राप्त हो जाता है। ऐसा लगता है जैसे बेटियां अपने पिता की गोद में प्रसन्नता और उत्साह पूर्वक खेल रही है।
==================================================================================
Hope this will help you....
==================================================================================
Hope this will help you....
Answered by
22
Answer:
सिंधु और ब्रह्मपुत्र हिमालय की दो ऐसी नदियाँ हैं जिन्हें ऐतिहासिकता के आधार पर पुल्लिंग रूप में नद भी माना गया है। इन्हीं दो नदियों में सारी नदियों का संगम भी होता है। प्राकृतिक और भौगोलिक दृष्टि से भी इनकी महत्ता है। कहा जाता है कि ये दो ऐसी नदियाँ हैं जो दयालु हिमालय की पिघले हुए दिल की एक-एक बूँद से निर्मित हुई हैं। इनका रूप विशाल और विराट है। इनका रूप इतना लुभावना है कि सौभाग्यशाली समुद्र भी पर्वतराज हिमालय की इन दो बेटियों का हाथ थामने पर गर्व महसूस करता है।
Similar questions