"Question 3 छू न पाए सीता का दामन कोई राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियों
Class 10 - Hindi - कर चले हम फ़िदा Page 44"
Answers
Answered by
35
प्रसंग:
व्याख्या:इन पंक्तियों में सैनिक देशवासियों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि भारत भूमि सीता के समान पवित्र है। यदि कोई दुश्मन इसे पवित्र करने कोशिश करें तो तुम्हें राम और लक्ष्मण बनकर इसकी रक्षा करनी होगी और अपनी मातृभूमि को बचाना होगा। जिस प्रकार सीता के मान सम्मान को चोट पहुंचाने वाले दुष्ट रावण को राम लक्ष्मण ने मार डाला था उसी प्रकार हमें भी अपने देश के दुश्मनों को मौत के घाट उतरना होगा।
==========================================================
आशा है कि यह आपकी मदद करेगा
Answered by
13
Explanation:
भाव-इन पंक्तियों का भाव यह है कि भारत की भूमि सीता माता की तरह पवित्र है। इसके दामन को छूने का दुस्साहस किसी को नहीं होना चाहिए। यह धरती राम और लक्ष्मण जैसे अलौकिक वीरों की धरती है जिनके रहते सीमा पर से कोई शत्रु रूपी रावण देश में प्रवेश कर देश की अस्मिता को लूट नहीं सकता। अतः हम सभी देशवासियों को मिलकर देश की गरिमा को बनाए रखना है अर्थात् देश के मान-सम्मान व उसकी पवित्रता की रक्षा करना है।
Similar questions