Question 3:
किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter कैदी और कोकिला
Answers
Answered by
516
कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने ‘कैदी और कोकिला’ कविता के माध्यम से कवि ने तत्कालीन ब्रिटिश शासकों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन करने वाले देशभक्तों पर किए जाने वाले अत्याचारों का वर्णन किया है। कवि ने बताया है कि स्वतंत्रता सेनानी जेल में बंद होने पर भी अपना साहस और हिम्मत नहीं खोते थे तथा महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए अहिंसा आंदोलन में अपना पूरा योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।इस कविता में कवि ने जेल में एकांत और उदास जीवन व्यतीत करते हुए कोयल से अपने हृदय की पीड़ा और असंतोष का भाव व्यक्त किया था। कवि ने इस कविता में कैदियों को कारागार में दिए जाने वाले तरह-तरह के कष्टों और दुखों की ओर भी संकेत किया है।
उत्तर :-
कवि ने अंग्रेजी शासन की तुलना तम (अंधकार) के प्रभाव से की है। अंधकार निराशा का चिह्न है ;दुखों का आधार है ।अंग्रेजी शासन में भारत वासियों के हृदय में निराशा का अंधकार भर दिया था देशभक्तों को दुखों के अतिरिक्त कुछ नहीं दिया था। अंग्रेजी शासन द्वारा किए जाने वाले अत्याचार पूर्ण कार्य भी काले हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
उत्तर :-
कवि ने अंग्रेजी शासन की तुलना तम (अंधकार) के प्रभाव से की है। अंधकार निराशा का चिह्न है ;दुखों का आधार है ।अंग्रेजी शासन में भारत वासियों के हृदय में निराशा का अंधकार भर दिया था देशभक्तों को दुखों के अतिरिक्त कुछ नहीं दिया था। अंग्रेजी शासन द्वारा किए जाने वाले अत्याचार पूर्ण कार्य भी काले हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
123
माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म सन 1889 ईसवी में मध्य प्रदेश के बावई नामक गांव में हुआ था इनके पिता का नाम पंडित नंदलाल चतुर्वेदी था वह एक अध्यापक के प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने घर पर ही संस्कृत ,बांग्ला, गुजराती ,और अंग्रेजी भाषा का अध्ययन किया कुछ समय तक इन्होंने अध्यापन कार्य भी किया इसके पश्चात उन्होंने खंडवा से कर्मवीर नामक साप्ताहिक पत्र निकालना शुरू किया 1913 ईस्वी में इन्होंने प्रसिद्ध मासिक पत्रिका प्रभा का संपादक नियुक्त किया गया चतुर्वेदी जी एक भारतीय आत्मा नाम से लेख और कविताएं लिखते रहें उनकी कविताएं देशप्रेमी युवकों को प्रेरित करती थी श्री गणेश शंकर विद्यार्थी ने इन्हें राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया फल स्वरुप उन्होंने कई बार जेल भी जाना पड़ा जेल से बाहर निकलने पर उन्हें साहित्य सम्मेलन का अध्यक्ष बनाया गया उनके सम्मान में हरिद्वार में महंत शान्तानंद ने चांदी के रूपये से इनका तुला दान किया इनकी हिंदी सेवाओं के लिए सागर विश्वविद्यालय ने इन्हें डी लिट की उपाधि तथा भारत सरकार ने पदम विभूषण की उपाधि से विभूषित किया इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश सरकार ने भी उन्हें पुरस्कृत किया 69 वर्ष की आयु में 30 जनवरी 1968 में क्रांतिकारी पंचतत्व में विलीन हो गया
=> अंग्रेजी शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है क्योंकि अंधेरा काला होता है और उसके प्रभाव के कारण कुछ नहीं सूझता अंग्रेजों की गुलामी के शासन से मुक्ति का कोई मार्ग नहीं सूझ रहा था इसी कारण कवि ने अंग्रेजों के शासन की तुलना तम के प्रभाव से की है
=> अंग्रेजी शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है क्योंकि अंधेरा काला होता है और उसके प्रभाव के कारण कुछ नहीं सूझता अंग्रेजों की गुलामी के शासन से मुक्ति का कोई मार्ग नहीं सूझ रहा था इसी कारण कवि ने अंग्रेजों के शासन की तुलना तम के प्रभाव से की है
Similar questions