Question 3:
कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति-विषयक मूल्य उभर कर आए हैं?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter दो बैलों की कथा
Answers
Answered by
39
प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ में मनुष्य के पशु प्रेम तथा पुरुषों का अपने स्वामी के प्रति लगाव का सजीव चित्रण किया गया है। पशु अपने मालिक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। हीरा - मोती की झूरी से प्रेम यही सिद्ध करता है। लेखक ने मूक पशुओं की एक दूसरे के प्रति सद्भावनाओं तथा स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष का भी स्वाभाविक वर्णन किया है।
उत्तर :-
इस कहानी के माध्यम से लेखक ने किसानों और पशुओं के भावात्मक संबंधों का वर्णन किया है। हीरा और मोती नामक बैल अपने स्वामी झूरी से बहुत प्यार करते हैं तथा जी जान से उसके सभी काम करते हैं परंतु झूरी के साले गया के घर जाना उन्हें अच्छा नहीं लगता। यहां तक कि वहां जाकर चारा भी नहीं खाते और रात होने पर रस्सी तोड़कर वापस झूरी के घर आ जाते हैं। उन्हें फिर गया के घर आना पड़ता है तो इसे ही अपनी भाग्य मानकर कहते हैं कि बैल का जन्म लिया है तो मार से कहां तक बचना? वे अपनी जाति के धर्म को निभाते हैं तथा बदले में मनुष्यों को नहीं मारते। कांजीहौस में मित्रता निभाते हैं तथा मिलकर सांड का मुकाबला करते हैं। दढि़यल द्वारा खरीदे जाने के बाद अपने घर का रास्ता पहचान कर झूरी के घर आ जाते हैं और अपने स्वामी भक्ति का परिचय देते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
इस कहानी के माध्यम से लेखक ने किसानों और पशुओं के भावात्मक संबंधों का वर्णन किया है। हीरा और मोती नामक बैल अपने स्वामी झूरी से बहुत प्यार करते हैं तथा जी जान से उसके सभी काम करते हैं परंतु झूरी के साले गया के घर जाना उन्हें अच्छा नहीं लगता। यहां तक कि वहां जाकर चारा भी नहीं खाते और रात होने पर रस्सी तोड़कर वापस झूरी के घर आ जाते हैं। उन्हें फिर गया के घर आना पड़ता है तो इसे ही अपनी भाग्य मानकर कहते हैं कि बैल का जन्म लिया है तो मार से कहां तक बचना? वे अपनी जाति के धर्म को निभाते हैं तथा बदले में मनुष्यों को नहीं मारते। कांजीहौस में मित्रता निभाते हैं तथा मिलकर सांड का मुकाबला करते हैं। दढि़यल द्वारा खरीदे जाने के बाद अपने घर का रास्ता पहचान कर झूरी के घर आ जाते हैं और अपने स्वामी भक्ति का परिचय देते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
25
कहानी में बैलों के माध्यम से निम्नलिखित विशेष मूल्य उभर कर आए हैं
हीरा के पकड़े जाने पर मोती भी यह सोचकर वहां आ जाता है कि फसेंगे तो दोनों ही फसेगे कांजीहौस की दीवार गिराने पर हीरा ने मोती से कहा तुम यहां से चले जाओ तब मोती ने कहा तुम मुझे इतना स्वार्थी समझते हो .कांजीहौस की दीवार गिराने पर दोनों को डंडे से मारा जाता है. कांजी हौस की नीलामी से एक दढीयल आदमी उन दोनों को खरीद लेता है. चलते-चलते जब दोनों को रास्ता जाना पहचाना लगता ह तो दोनों भाग खड़े होते हैं और जब वे अपने मालिक के घर झूरी के घर आते हैं तो वह खड़ा बहुत पसंद होता है और उन दोनों को चूम लेता है. और तब तक वहां दढ़ियल आदमी आ जाता है तब हीरा उसे भगा देता है.
विपत्ति के समय ही अच्छे मित्र की पहचान होती हैं.
I hope it's help you **
हीरा के पकड़े जाने पर मोती भी यह सोचकर वहां आ जाता है कि फसेंगे तो दोनों ही फसेगे कांजीहौस की दीवार गिराने पर हीरा ने मोती से कहा तुम यहां से चले जाओ तब मोती ने कहा तुम मुझे इतना स्वार्थी समझते हो .कांजीहौस की दीवार गिराने पर दोनों को डंडे से मारा जाता है. कांजी हौस की नीलामी से एक दढीयल आदमी उन दोनों को खरीद लेता है. चलते-चलते जब दोनों को रास्ता जाना पहचाना लगता ह तो दोनों भाग खड़े होते हैं और जब वे अपने मालिक के घर झूरी के घर आते हैं तो वह खड़ा बहुत पसंद होता है और उन दोनों को चूम लेता है. और तब तक वहां दढ़ियल आदमी आ जाता है तब हीरा उसे भगा देता है.
विपत्ति के समय ही अच्छे मित्र की पहचान होती हैं.
I hope it's help you **
Similar questions