"Question 3 निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए − समुद्र के गुस्से की क्या वजह थी? उसने अपना गुस्सा कैसे निकाला?
Class 10 - Hindi - अब कहाँ दूसरे के दुख से ... Page 115"
Answers
Answered by
108
बड़े-बड़े बिल्डर समुद्र को धीरे-धीरे पीछे धकेल कर उसकी जमीन पर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाते जा रहे थे। जब इन बिल्डरों ने समुंद्र की सारी जगह अधिकार करना चाहा तो समुंद्र को गुस्सा आ गया। उसने अपना गुस्सा निकालने के लिए एक रात तीन समुद्री जहाजों को उठाकर तीन अलग अलग दिशाओं में फेंक दिया यह जहाज वर्ली के समुद्र के किनारे पर आकर गिरा, दूसरा कार्टर रोड के सामने गिरा , और तीसरा गेटवे ऑफ इंडिया पर गिरकर बुरी तरह टूट गया। इस प्रकार समुद्र ने गुस्से को प्रकट करके बिल्डरों को चेतावनी दी थी।
================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा
================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा
Answered by
34
बड़े-बड़े बिल्डर समुद्र को धीरे-धीरे पीछे धकेल कर उसकी जमीन पर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाते जा रहे थे। जब इन बिल्डरों ने समुंद्र की सारी जगह अधिकार करना चाहा तो समुंद्र को गुस्सा आ गया। उसने अपना गुस्सा निकालने के लिए एक रात तीन समुद्री जहाजों को उठाकर तीन अलग अलग दिशाओं में फेंक दिया यह जहाज वर्ली के समुद्र के किनारे पर आकर गिरा, दूसरा कार्टर रोड के सामने गिरा , और तीसरा गेटवे ऑफ इंडिया पर गिरकर बुरी तरह टूट गया। इस प्रकार समुद्र ने गुस्से को प्रकट करके बिल्डरों को चेतावनी दी थी।
hope it helps u
Similar questions