Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 4 निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए − 'मिट्टी मे मट्टी मिले, खो के सभी निशान, किसमें कितना कौन है, कैसे हो पहचान' इन पंक्तियों के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है? स्पष्ट कीजिए।

Class 10 - Hindi - अब कहाँ दूसरे के दुख से ... Page 115"

Answers

Answered by nikitasingh79
309

यह पंक्तियां पाठ ‘अब कहां दूसरे के दुख से दुखी होने वाले’ से ली गई है इसके लेखक निदा फ़ाज़ली हैं।

इन पंक्तियों के माध्यम से लेखक कहना चाहता है कि संसार में सब कुछ नश्वर है। मनुष्य अपने आप पर बेकार ही घमंड करता है अंत में  नष्ट हो कर वह मिट्टी में ही मिल जाता है। जीवन भर बड़ी-बड़ी डींगे हांकने  वाले मनुष्य का अस्तित्व समाप्त हो जाता है। मिट्टी में मिल जाने पर यह पहचानना कठिन हो जाता है कि यह किसकी मिट्टी है ।लेखक के कहने का अर्थ यह है कि मनुष्य को अंत में मिट्टी में ही विलीन हो जाना है अतः उसे कभी अपने पर घमंड नहीं करना चाहिए।

================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा
Answered by janwee10
15

Answer:

I hope this answers will help you

Attachments:
Similar questions
Math, 7 months ago