Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 3 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए − कंपनी बाग में रखी तोप क्या सीख देती है?

Class 10 - Hindi - तोप Page 39"

Answers

Answered by nikitasingh79
127
कंपनी बाग में रखी तो हमें बताती है कि अत्याचारी की शक्ति कितनी भी अधिक क्यों ना हो उसे मनुष्य के संयुक्त प्रयासों और विद्रोह के सामने झुकना ही पड़ता है। और यह हमें सिखाती है कि हमें भविष्य में कभी भी किसी ऐसी विदेशी कंपनी को अपने देश में पांव जमाने नहीं देना चाहिए जिसका इरादा ठीक न हो। यदि ऐसा हो गया तो हमारा देश फिर से गुलाम हो सकता है।
==========================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by cheemahardik20
29

तोप कविता शास्त्र शक्ति और बल पूर्वक दमन का विरोध करती है इस कविता में बताया गया है कि तोपोलिनो तलवारों से जनता की आवाज को कुछ समय के लिए दबाया जा सकता है हमेशा के लिए नहीं जनता का विद्रोह समय आने पर बड़ी-बड़ी तोपों का मुंह बंद कर देती है बड़ी-बड़ी अत्याचारों को खेल सकता है तब यह तो बच्चों के खिलौने बन जाती है और इनकी व्यथा का उपहास उठा उड़ाया जाता है इस कविता में यह संदेश भी है कि तो अब इतिहास बन चुकी हैं शस्त्र बल का जमाना लग चुका है अब लोकतंत्र है यहां हर समस्या का समाधान बातचीत से निकलता है 18 को तो भी बातचीत का रास्ता नहीं रोक सकी फिर कांटों पर बातचीत की विजय हुई

Similar questions