"Question 2 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए − इस कविता से तोप के विषय में क्या जानकारी मिलती है?
Class 10 - Hindi - तोप Page 39"
Answers
Answered by
8
तोप कविता हमें कंपनी बाग में रखी तोप के बारे में बताती है कि यह संत 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय अंग्रेजी सैनिकों द्वारा प्रयोग की गई तो है।इस तोप को साल में दो बार चमकाया जाता है और यह हमारी धरोहर के रूप में मौजूद है। यह वही तो है जिसने अनेक देशभक्त वीरों को मौत के घाट उतार दिया था। अब यह बच्चों की घुड़सवारी करने के काम आती है। कभी-कभी छोटी छोटी चिड़िया है जिसके भीतर भी कुछ जाया करती हैं। वह इस ओर इशारा करती हैं कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो एक न एक दिन उसे धराशाई होना ही पड़ता है।
==========================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
==========================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by
5
इस कविता में तोप के विषय में जानकारी मिलती है कि यह अंग्रेज़ों के समय की तोप है। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय अंग्रेजी सेना ने इसका प्रयोग शक्तिशाली हथियार के रुप में किया गया था। इसने अनगिनत शूरवीरों, स्वतंत्रता सेनानियों के धज्जे उड़ा दिए थे। लेकिन आज यह तोप शांत है और एक बाग़ में निष्क्रिय खड़ी है। अब यह केवल दर्शनीय वस्तु है। चिड़िया इस पर अपना घोंसला बना रही है तथा बच्चे खेल रहे हैं। यह तोप हमें बताती है कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न एक दिन उसे धराशायी होना पड़ता है |
Similar questions