Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 3 सांप्रदायिक सद्भाव में कुँवर सिंह की गहरी आस्था थी-पाठ के आधार पर कथन की पुष्टि कीजिए।

Class 7 - Hindi - वीर कुवँर सिंह Page 127"

Answers

Answered by nikitasingh79
120
कुंवर सिंह अत्यंत उदार एवं संवेदनशील व्यक्ति थे। उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। वह सभी धर्मों को समान समझते थे। उनकी नज़र में सभी भारतवासी एक थे। उनकी सेना में इब्राहिम खान और किफा़यत हुसैन उच्च पदों पर नियुक्त थे। उनके यहां हिंदुओं और मुसलमानों के सभी त्यौहार इकट्ठा मनाए जाते थे। उन्होंने पाठशालाएं भी बनवाई और मदरसे भी। अतः हम कह सकते हैं कि कौन सिंह की सांप्रदायिक सद्भाव में गहरी आस्था थी।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by KunalRanjan1
56
Hlo....


Here Is your answer....


सांप्रदायिक सद्भाव में कुंवर सिंह की गहरी आस्था थी। उन्होंने कभी धर्म संबंधी भेदभाव नहीं किया इसलिए इब्राहिम खाँ और किफायत हुसैन उनकी सेना में धर्म के आधार पर नहीं अपितु कार्यकुशलता और वीरता के कारण उच्च पद पर आसीन थे। उनके यह हिंदुओं और मुसलमानों के सभी त्यौहार एक साथ मिलकर मनाएं जाते थे। उन्होंने पाठशाला और तब भी बनवाए तथा सभी की शिक्षा की समान व्यवस्था की ।

Hope this will help U....
Similar questions