Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 5 आमतौर पर मेले मनोरंजन, खरीद फ़रोख्त एवं मेलजोल के लिए होते हैं। वीर कुँवर सिंह ने मेले का उपयोग किस रूप में किया?

Class 7 - Hindi - वीर कुवँर सिंह Page 127"

Answers

Answered by nikitasingh79
117
आमतौर पर मेले मनोरंजन खरीद फ़रोख्त एवं मेल-जोल के लिए होते हैं पर वीर कुंवर सिंह ने मेले का उपयोग स्वतंत्रता के लिए क्रांति की योजनाएं बनाने के लिए किया। वे सोनपुर मेले में अपने साथियों के साथ बैठकर क्रांति के बारे में योजनाएं बनाया करते थे। इस मेले का उपयोग वे उन दिनों क्रांति के लिए क्या करते थे।



आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by bindroosheetu
26

Answer:

प्रायः मेले का उपयोग मनोरंजन, खरीद-फरोख्त तथा मेलजोल के लिए किया जाता है, लेकिन कुँवर सिंह ने सोनपुर के मेले का उपयोग स्वाधीनता संग्राम की योजना बनाने के लिए किया। उन्होंने यहाँ सोनपुर के मेले का उपयोग अंग्रेजों के विरुद्ध अपनी बैठकों एवं योजनाओं के लिए किया। यहाँ लोग गुप्त रूप से इकट्ठे होकर क्रांति के बारे में योजनाएँ बनाते थे। सोनपुर में एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है। इसका आयोजन कार्तिक पूर्णिमा पर होता है। इस मेले में हाथियों की खरीद-बिक्री होती है। इस मेले की आड़ में कुँवर सिंह अंग्रेजों को चकमा देने में सफल रहे।

Similar questions