Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 आप जानते हैं कि किसी शब्द को बहुवचन में प्रयोग करने पर उसकी वर्तनी में बदलाव आता है। जैसे-सेनानी एक व्यक्ति के लिए प्रयोग करते हैं और सेनानियों एक से अधिक के लिए। सेनानी शब्द की वर्तनी में बदलाव यह हुआ है कि अंत के वर्ण 'नी' की मात्रा दीर्घ 'ी' (ई) से ह्रस्व 'ि' (इ) हो गई है। ऐसे शब्दों को, जिनके अंत में दीर्घ ईकार होता है, बहुवचन बनाने पर वह इकार हो जाता है, यदि शब्द के अंत में ह्रस्व इकार होता है, तो उसमें परिवर्तन नहीं होता जैसे-दृष्टि से दृष्टियों। नीचे दिए गए शब्दों का वचन बदलिए- नीति................. ज़िम्मेदारियों................. सलामी............... स्थिति............... स्वाभिमानियों............... गोली..................

Class 7 - Hindi - वीर कुवँर सिंह Page 128"

Answers

Answered by nikitasingh79
21
किसी शब्द को बहुवचन में प्रयोग करने पर उसकी वर्तनी में बदलाव आता है।दीर्घ 'ी' (ई) से ह्रस्व 'ि' (इ) हो गई है। ऐसे शब्दों को, जिनके अंत में दीर्घ ईकार होता है, बहुवचन बनाने पर वह इकार हो जाता है, यदि शब्द के अंत में ह्रस्व इकार होता है, तो उसमें परिवर्तन नहीं होता



प्रश्न में दिए गए शब्दों के वचनों में बदलाव निम्नलिखित है:


१. नीति---- नीतियां


२. जि़म्मेदारियों---  ज़िम्मेदारी


३. सलामी --- सलामियां


४. स्थिति ----स्थितियां


५. स्वाभिमानियों-- स्वाभिमानी


६. गोली --- गोलियां



आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Yamuna113
1

'स्वाभिमानियों शब्द का एकवचन शब्द होगा - (क) स्व (ख) स्वाभी (ग) स्वाभी मानी (घ) स्वाभिमानी

please comment the answer

Similar questions