Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 साक्षात्कार पढ़कर आपके मन में धनराज पिल्लै की कैसी छवि उभरती है? वर्णन कीजिए।

Class 7 - Hindi - संघर्ष के कारण मैं तुन�... Page 133"

Answers

Answered by nikitasingh79
145
साक्षात्कार पढ़कर हमारे मन में धनराज पिल्लै की एक ऐसे व्यक्ति की छवि  उभरती है जो बचपन से ही परिस्थितियों से निरंतर जूझने  वाला व्यक्ति था। उसने कभी भी कठिनाइयों से हार नहीं मानी। उसे अपनी मां तथा घर परिवार की बहुत चिंता रहती थी। सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी बनने के बाद भी वह मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रा करता है। पैसे बचा कर अपनी बहन की शादी करता है, मां को पैसे भेजता है और पुणे में दो बेडरूम का फ्लैट खरीदता है। वह किसी को दुखी नहीं देख सकता। वह स्पष्टवादी तथा गुस्सैल प्रकृति का व्यक्ति है। उसे अपनी गलती पर माफ़ी मांगने में लज़्जा जा भी नहीं आती है।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by KunalRanjan1
72
साक्षात्कार पढ़कर हमारे मन में धनराज पिल्ले की ऐसी छवि उभरती है कि वह स्वभाव से सीधे-सरल, भावुक, स्पष्ट, परिवार से जुड़े और स्वाभिमानी वक्ती है परंतु जीवन के कठिन संघर्ष और आर्थिक संकट के दौर से गुजरने के कारण अपने आप को असुरक्षित समझने लगे थे। प्रसिद्ध प्राप्त करने पर भी उनमें जरा भी अभिमान नहीं है। उन्हें लोकल ट्रेन में सफर करने से भी कोई परहेज नहीं है। लोगों को लगता है कि उनके स्वभाव में तुनकमिजाजी आ गई है परंतु आज भी वे सरल व्यक्ति ही है।

HOPE THIS WILL HELP U
Similar questions