"Question 4 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए − कंपनी के वकील का कत्ल करने के बाद वज़ीर अली ने अपनी हिफ़ाज़त कैसे की?
Class 10 - Hindi - कारतूस Page 133"
Answers
Answered by
36
बनारस में कंपनी के वकील का कत्ल करने के बाद वजीर अली आजमगढ़ की हिफाज़त में चला गया। इसके बाद आजमगढ़ के शासक की मदद से वह घागरा तक पहुंच गया। वह अपने कुछ साथियों के साथ वहां के जंगलों में छुप गया। उन जंगलों में उसे ढूंढना सरल नहीं था। इस प्रकार वज़ीर अली ने अपनी हिफाजत की।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by
9
Answer:♠️बनारस में कंपनी के वकील का कत्ल करने के बाद वजीर अली आजमगढ़ की तरफ भागा। वहाँ आजमगढ़ के शासकों ने उसे घाघरा तक भागने में मदद की। फिर वह पास के जंगलों में छुप गया। इस तरह वजीर अली ने अपनी हिफाजत की। और उसके बाद वह गोरखपुर के जंगलों में छिपा रहा....
Similar questions