Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 4 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए − वज़ीर अली एक जाँबाज़ सिपाही था, कैसे? स्पष्ट कीजिए।

Class 10 - Hindi - कारतूस Page 133"

Answers

Answered by nikitasingh79
341
वजीर अली का एकमात्र उद्देश्य अंग्रेजों को भारत से बाहर निकालना था। उसकी वीरता और साहस के कारण अंग्रेज भी उससे डरते थे । उसने दिलेरी दिखाते हुए अंग्रेज बटालियन के खेमे में पहुंच कर वहां से कारतूस प्राप्त किए। उसकी निडरता को देखकर कर्नल भी हक्का-बक्का रह गया। वजीर अली ने शक्तिशाली ईस्ट इंडिया कंपनी से सीधी टक्कर लेने का साहस दिखाया था। कर्नल पर उसकी बहादुरी का इतना प्रभाव पड़ा कि उसके मुंह से शब्द ही नहीं निकल रहे थे। वह अपनी जान पर खेलकर साहसिक कारनामे करता था। इससे सिद्ध होता है कि वजीर अली एक जाबांज सिपाही था।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by ramdeoyadav9
89

Answer:

वज़ीर अली का निर्भयता से शत्रु के खेमे में अकेले जाना दुश्मनों से ही कारतूसों को प्राप्त करना, वकील की अपमानजनक बात को सहन न करना और उसी के घर में उसकी हत्या करना और देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने के लिए तत्पर होना ये सभी वज़ीर अली की जाँबाजी को सिद्ध करते हैं।

Similar questions