Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 4 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए- मीराबाई की भाषा शैली पर प्रकाश डालिए।

Class 10 - Hindi - पद Page 11"

Answers

Answered by nikitasingh79
17
मीराबाई के काव्य की भाषा उनके प्रेमी हृदय सौंदर्य है। उन्होंने अपने काव्य में मुख्य रूप से बृज भाषा , पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती आदि शब्दों का प्रयोग किया है। मीराबाई का अधिकांश समय राजस्थान ने बीता था, इसलिए उनके काव्य में राजस्थानी शब्दों का प्रयोग अधिक मिलता है। मीरा की भाषा में प्रवाहात्मकता का गुण हमेशा विद्यमान है। अपने प्रेम के दर्द को बताने के लिए उन्होंने अत्यंत भावानुकूल शब्दावली का प्रयोग किया है। भाषा पर राजस्थानी प्रभाव के कारण उन्होंने ‘न’ के स्थान पर ‘ण’ का प्रयोग किया है। इसके साथ-साथ मीराबाई की भाषा में अनेक अलंकारों का सफल एवं स्वाभाविक प्रयोग हुआ है। उनके द्वारा प्रयुक्त अलंकारों में अनुप्रास, वीप्सा, रूपक उपमा उत्प्रेक्षा तथा उदाहरण अलंकार प्रमुख है। मीराबाई के काव्य की शैली गीति शैली है।

==========================================================

Hope this will help you...
Answered by kritikachoudhary986
0

Answer:

Its is your answers dear...

Attachments:
Similar questions