"Question 4 द्वंद्व समास के दोनों पद प्रधान होते हैं। इस समास में 'और' शब्द का लोप हो जाता है, जैसे- राजा-रानी द्वंद्व समास है जिसका अर्थ है राजा और रानी। पाठ में कई स्थानों पर द्वंद्व समासों का प्रयोग किया गया है। इन्हें खोजकर वर्णमाला क्रम (शब्दकोश-शैली) में लिखिए।
Class 7 - Hindi - हिमालय की बेटियाँ Page 16"
Answers
Answered by
11
समास:
आपस में संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक शब्द जब कोई नया शब्द बनाते हैं तो उस मेल को समास कहते हैं।
इसमें विभक्ती प्रत्यय का लोप हो जाता है।
द्वंद समास:
जिस समस्त पद के दोनों पद प्रधान हो तथा विग्रह करने पर दोनों पदों के बीच ‘और ‘ , ‘अथवा’ , ‘तथा’ , ‘या ‘ आदि योजक शब्द लगे उसे द्वंद समास कहते हैं।
आदर --- श्रद्धा = आदर और श्रद्धा
गंभीर---- शांत = गंभीर और शांत
गंगा---- यमुना = गंगा जमुना
मां - दादी = मां और दादी
मौसी- मामी = मौसी और मामी
सिंधु- ब्रम्हपुत्र = सिंधु और ब्रह्मपुत्र
==================================================================================
Hope this will help you.......
आपस में संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक शब्द जब कोई नया शब्द बनाते हैं तो उस मेल को समास कहते हैं।
इसमें विभक्ती प्रत्यय का लोप हो जाता है।
द्वंद समास:
जिस समस्त पद के दोनों पद प्रधान हो तथा विग्रह करने पर दोनों पदों के बीच ‘और ‘ , ‘अथवा’ , ‘तथा’ , ‘या ‘ आदि योजक शब्द लगे उसे द्वंद समास कहते हैं।
आदर --- श्रद्धा = आदर और श्रद्धा
गंभीर---- शांत = गंभीर और शांत
गंगा---- यमुना = गंगा जमुना
मां - दादी = मां और दादी
मौसी- मामी = मौसी और मामी
सिंधु- ब्रम्हपुत्र = सिंधु और ब्रह्मपुत्र
==================================================================================
Hope this will help you.......
Answered by
1
समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।
समास के भेद -
★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।
★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।
★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।
★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।
★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।
★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता ।
समास के भेद -
★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।
★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।
★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।
★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।
★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।
★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता ।
Similar questions