Question 5:
बालिका मैना के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ आप अपनाना चाहेंगे और क्यों?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
Answers
Answered by
211
‘नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया’ चपला देवी द्वारा रचित रिपोर्ताज है ,जिसमें लेखिका ने सन १८५८ की क्रांति के नेता धुंधपंत नाना साहब की पुत्री मैना को अंग्रेजों द्वारा जलाकर मार डालने की घटना का हृदयस्पर्शी वर्णन किया गया है। बालिका मैना के बलिदान की कहानी हमारे लिए गौरव की बात है ऐसी गौरवशाली एवं विस्तृत परंपरा से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से इस रचना को प्रस्तुत किया गया है।
उत्तर :-
मैना एक निडर, स्वाभिमानी, स्वदेश प्रेमी, स्पष्टवादी तथा भावुक बालिका है। इसके चरित्र की इन विशेषताओं को हम अपनाना चाहेंगे। इससे हमारा व्यक्तित्व निखरता है और हमें अपने देश के प्रति आत्म बलिदान की प्रेरणा मिलती है ।हमें निडरता पूर्वक हर स्थिति का सामना कर सकते हैं। वही व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ सकेगा और सफलता को प्राप्त कर सकता है जिनमें यह विशेषताएं होंगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
उत्तर :-
मैना एक निडर, स्वाभिमानी, स्वदेश प्रेमी, स्पष्टवादी तथा भावुक बालिका है। इसके चरित्र की इन विशेषताओं को हम अपनाना चाहेंगे। इससे हमारा व्यक्तित्व निखरता है और हमें अपने देश के प्रति आत्म बलिदान की प्रेरणा मिलती है ।हमें निडरता पूर्वक हर स्थिति का सामना कर सकते हैं। वही व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ सकेगा और सफलता को प्राप्त कर सकता है जिनमें यह विशेषताएं होंगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
107
बालिका मैना के चरित्र से हम निडरता ,साहस, बलिदान जैसी विशेषताओं को अपनाएंगे क्योंकि इन्हीं विशेषताओं के बल पर अपने प्रतिद्व - द्वियो का सामना कर उन्हें परास्त कर सकते हैं और स्वाधीनता की रक्षा कर सकते हैं.
I hope it's help you **
I hope it's help you **
Similar questions
Math,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Math,
8 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago